facebookmetapixel
सोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुनाGoogle Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारीPetroleum Exports: नीदरलैंड और फ्रांस ने घटाया आयात, भारत ने नए बाजारों में बनाई पकड़अंबानी से चार गुना ज्यादा दान, शिव नादर और परिवार ने FY25 में दिए ₹2,708 करोड़ रुपये

Tech Mahindra Q2 Results: IT कंपनी का नेट मुनाफा 61 प्रतिशत घटा, गिरे शेयर

Tech Mahindra ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसकी ऑपरेशन से आय दो प्रतिशत घटकर 12,864 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 13,129.5 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- October 25, 2023 | 4:59 PM IST
Tech Mahindra

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी टेक महिंद्रा ने 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (FY24Q2) के लिए फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 61 प्रतिशत घटकर 505.3 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही यानी FY23Q2 में 1,299.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

घटी इनकम

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय (consolidated revenue from operations) दो प्रतिशत घटकर 12,864 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 13,129.5 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर, कंपनी की टोटल इनकम में 1.72 प्रतिशत की कमी आई है। पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 13.35 करोड़ रुपये की नेट इनकम दर्ज की थी।

पिछली तिमाही में भी कमजोर रही परफॉर्मेंस

बता दें कि कंपनी ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी FY24Q1 में नेट मुनाफा में 38.8 फीसदी की कमी दर्ज की थी। तब कंपनी का नेट प्रॉफिट घटकर 692.5 करोड़ रुपये हो गया था।

वहीं, पिछली तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.5 प्रतिशत बढ़कर 13,159 करोड़ रुपये पहुंच गया था। हालांकि पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 4.1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

इस हिसाब से वर्तमान तिमाही यानी वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 28.18 प्रतिशत की कमी आई है।

12 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

अपने फाइनैंशियल रिजल्ट के ऐलान के साथ, टेक महिंद्रा लिमिटेड ने बुधवार को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 12 रुपये के डिविडेंट की घोषणा की।

कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड पाने के हकदार मेंबर्स का निर्धारण करने के लिए रिकॉर्ड डेट गुरुवार यानी 2 नवंबर तय की है। इक्विटी शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट 21 नवंबर को किया जाएगा।

कंपनी की 3 सब्सिडियरीज का होगा मर्जर

टेक महिंद्रा के बोर्ड ने मीडिंग में इसकी तीम सब्सिडियरी कंपनियों के मर्जर की मंजूरी भी दे दी है। इस मर्जर में तीन कंपनियां- पेरीगोर्ड प्रीमीडिया (इंडिया), पेरीगोर्ड डेटा सॉल्यूशंस (इंडिया) और टेक महिंद्रा सेरियम शामिल हैं। हालांकि यह मर्जर रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन होगा।

गिरे शेयर

कंपनी के शेयरों में भी आज गिरावट देखी गई। BSE पर इसके शेयर 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1141.70 रुपये पर बंद हुए। वहीं, NSE पर भी कंपनी के शेयरों में भी 16.05 अंकों की गिरावट देखी गई और ये 1.39 प्रतिशत लुढ़ककर 1,139.90 रुपये पर बंद हुए।

First Published - October 25, 2023 | 4:32 PM IST

संबंधित पोस्ट