Tech Mahindra Q1FY26 results: टेक महिंद्रा ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमही के अपने नतीजों का ऐलान किया। आईटी कंपनी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 33.9% बढ़कर 1,140.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 851.5 करोड़ रुपये रहा था।
टेक महिंद्रा ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी की कमाई (ऑपरेशन से रेवेन्यू) 2.65% बढ़कर 13,351.2 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,005.5 करोड़ रुपये रही थी।
Also Read: ITC Hotels Q1 FY26 result: होटल कंपनी का मुनाफा 53% बढ़कर ₹133.71 करोड़, रेवेन्यू भी बढ़ा
कंपनी के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक मोहित जोशी ने कहा, ‘‘हमारा प्रदर्शन लगातार मजबूत हो रहा है, जो अनुशासन एवं केंद्रित रणनीति को दर्शाता है। पिछले 12 महीनों के आधार पर सौदों की संख्या 44% बढ़ी जिसे विभिन्न क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में व्यापक गति का समर्थन मिला।’’ कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 30 जून, 2025 तक 1,48,517 रही। सालाना आधार पर कर्मचारियों की संख्या में 897 की वृद्धि हुई है।