facebookmetapixel
स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26330 के करीबTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंची

Tech Mahindra Q1 Results: 39 प्रतिशत घटा IT दिग्गज का नेट मुनाफा, शेयरों में आई गिरावट

Tech Mahindra का राजस्व तिमाही आधार पर 4.1 प्रतिशत कम होकर 13,159 करोड़ रुपये रहा

Last Updated- July 26, 2023 | 4:47 PM IST
Tech Mahindra

IT प्रमुख टेक महिंद्रा (Tech Mahindra ) ने बुधवार को बताया कि वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही यानी जून में समाप्त तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 38.8 प्रतिशत घटकर 692.5 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,131.6 करोड़ रुपये था।

इस बीच, जून तिमाही में दर्ज किया गया मुनाफा, पिछली तिमाही (जो 31 मार्च को समाप्त हुई) के 1,117.7 करोड़ रुपये के मुकाबले नेट प्रॉफिट 38 प्रतिशत कम था।

रेवेन्यू को नहीं मिला दम, कर्मचारियों की संख्या भी हुई कम   

परिचालन से कंपनी का राजस्व (revenue from operations ) तिमाही आधार पर (QoQ) 4.1 प्रतिशत कम होकर 13,159 करोड़ रुपये रहा। लेकिन यह सालाना आधार पर (YoY) 3.5 प्रतिशत ऊपर था।

जून तिमाही यानी 30 जून, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष-24 की पहली तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में भी कटौती देखने को मिली। इस तिमाही के अंत में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 148,297 थी, जो मार्च तिमाही यानी वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के कुल कर्मचारियों की संख्या से 4,103 कम पाई गई।

Tech Mahindra के अधिकारियों ने कहा- सही राह पर कंपनी

Tech Mahindra के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सीपी गुरनानी ने कहा, ‘इस तिमाही के हमारे नतीजे वैश्विक अर्थव्यवस्था और IT सेक्टर में अनिश्चितता को दर्शाते हैं। हमें विश्वास है कि हमारे पास इस अस्थायी झटके (temporary setback) से उबरने और अपने ग्राहकों और शेयरहोल्डर्स के लिए दीर्घकालिक मूल्य (long-term value) प्रदान करने के लिए सही रणनीति और सही टीम है।’

Tech Mahindra के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) रोहित आनंद ने कहा, ‘यह तिमाही हमारे लिए चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि राजस्व वृद्धि को मजबूत प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और इसका असर प्रॉफिटेबिलिटी पर पड़ा। हमने इन मुद्दों को संबोधित करने और जल्द सुधार लागू करने के लिए तुरंत और निर्णायक कार्रवाई की है।’

गिरे शेयर 

बुधवार को BSE पर कंपनी का शेयर मूल्य 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,144.05 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - July 26, 2023 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट