IT प्रमुख टेक महिंद्रा (Tech Mahindra ) ने बुधवार को बताया कि वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही यानी जून में समाप्त तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 38.8 प्रतिशत घटकर 692.5 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,131.6 करोड़ रुपये था।
इस बीच, जून तिमाही में दर्ज किया गया मुनाफा, पिछली तिमाही (जो 31 मार्च को समाप्त हुई) के 1,117.7 करोड़ रुपये के मुकाबले नेट प्रॉफिट 38 प्रतिशत कम था।
रेवेन्यू को नहीं मिला दम, कर्मचारियों की संख्या भी हुई कम
परिचालन से कंपनी का राजस्व (revenue from operations ) तिमाही आधार पर (QoQ) 4.1 प्रतिशत कम होकर 13,159 करोड़ रुपये रहा। लेकिन यह सालाना आधार पर (YoY) 3.5 प्रतिशत ऊपर था।
जून तिमाही यानी 30 जून, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष-24 की पहली तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में भी कटौती देखने को मिली। इस तिमाही के अंत में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 148,297 थी, जो मार्च तिमाही यानी वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के कुल कर्मचारियों की संख्या से 4,103 कम पाई गई।
Tech Mahindra के अधिकारियों ने कहा- सही राह पर कंपनी
Tech Mahindra के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सीपी गुरनानी ने कहा, ‘इस तिमाही के हमारे नतीजे वैश्विक अर्थव्यवस्था और IT सेक्टर में अनिश्चितता को दर्शाते हैं। हमें विश्वास है कि हमारे पास इस अस्थायी झटके (temporary setback) से उबरने और अपने ग्राहकों और शेयरहोल्डर्स के लिए दीर्घकालिक मूल्य (long-term value) प्रदान करने के लिए सही रणनीति और सही टीम है।’
Tech Mahindra के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) रोहित आनंद ने कहा, ‘यह तिमाही हमारे लिए चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि राजस्व वृद्धि को मजबूत प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और इसका असर प्रॉफिटेबिलिटी पर पड़ा। हमने इन मुद्दों को संबोधित करने और जल्द सुधार लागू करने के लिए तुरंत और निर्णायक कार्रवाई की है।’
गिरे शेयर
बुधवार को BSE पर कंपनी का शेयर मूल्य 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,144.05 रुपये पर बंद हुआ।