facebookmetapixel
सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?

Tech Mahindra Q1 Results: 39 प्रतिशत घटा IT दिग्गज का नेट मुनाफा, शेयरों में आई गिरावट

Tech Mahindra का राजस्व तिमाही आधार पर 4.1 प्रतिशत कम होकर 13,159 करोड़ रुपये रहा

Last Updated- July 26, 2023 | 4:47 PM IST
Tech Mahindra

IT प्रमुख टेक महिंद्रा (Tech Mahindra ) ने बुधवार को बताया कि वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही यानी जून में समाप्त तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 38.8 प्रतिशत घटकर 692.5 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,131.6 करोड़ रुपये था।

इस बीच, जून तिमाही में दर्ज किया गया मुनाफा, पिछली तिमाही (जो 31 मार्च को समाप्त हुई) के 1,117.7 करोड़ रुपये के मुकाबले नेट प्रॉफिट 38 प्रतिशत कम था।

रेवेन्यू को नहीं मिला दम, कर्मचारियों की संख्या भी हुई कम   

परिचालन से कंपनी का राजस्व (revenue from operations ) तिमाही आधार पर (QoQ) 4.1 प्रतिशत कम होकर 13,159 करोड़ रुपये रहा। लेकिन यह सालाना आधार पर (YoY) 3.5 प्रतिशत ऊपर था।

जून तिमाही यानी 30 जून, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष-24 की पहली तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में भी कटौती देखने को मिली। इस तिमाही के अंत में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 148,297 थी, जो मार्च तिमाही यानी वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के कुल कर्मचारियों की संख्या से 4,103 कम पाई गई।

Tech Mahindra के अधिकारियों ने कहा- सही राह पर कंपनी

Tech Mahindra के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सीपी गुरनानी ने कहा, ‘इस तिमाही के हमारे नतीजे वैश्विक अर्थव्यवस्था और IT सेक्टर में अनिश्चितता को दर्शाते हैं। हमें विश्वास है कि हमारे पास इस अस्थायी झटके (temporary setback) से उबरने और अपने ग्राहकों और शेयरहोल्डर्स के लिए दीर्घकालिक मूल्य (long-term value) प्रदान करने के लिए सही रणनीति और सही टीम है।’

Tech Mahindra के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) रोहित आनंद ने कहा, ‘यह तिमाही हमारे लिए चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि राजस्व वृद्धि को मजबूत प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और इसका असर प्रॉफिटेबिलिटी पर पड़ा। हमने इन मुद्दों को संबोधित करने और जल्द सुधार लागू करने के लिए तुरंत और निर्णायक कार्रवाई की है।’

गिरे शेयर 

बुधवार को BSE पर कंपनी का शेयर मूल्य 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,144.05 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - July 26, 2023 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट