कंपनियां

TCS का बड़ा कदम: ListEngage का ₹646 करोड़ में करेगी अधिग्रहण, सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्ट

यह रणनीतिक अधिग्रहण टीसीएस की सेल्सफोर्स क्षमताओं को मजबूत करता है, जिससे सेल्सफोर्स मार्केटिंग टूल्स की पूरी सीरीज में विशेषज्ञता जुड़ती है

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- October 09, 2025 | 6:41 PM IST

भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार को लगभग 646 करोड़ रुपये (72.8 मिलियन डॉलर) में अमेरिकी कंपनी लिस्टएंगेज (ListEngage) का अधिग्रहण करने की घोषणा की।

सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्ट

यह रणनीतिक अधिग्रहण टीसीएस की सेल्सफोर्स क्षमताओं को मजबूत करता है, जिससे सेल्सफोर्स मार्केटिंग टूल्स की पूरी सीरीज में विशेषज्ञता जुड़ती है। यह डील TCS की इनऑर्गेनिक ग्रोथ पर फिर से फोकस को दर्शाता है और AI, क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल इंजीनियरिंग और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस जैसे हाई-पोटेंशियल क्षेत्रों में इसकी रणनीतिक प्राथमिकताओं का समर्थन करता है।

इस निवेश के जरिए, टीसीएस अमेरिका में अपनी एंटरप्राइज सॉल्यूशंस यूनिट में 400 से ज्यादा सेल्सफोर्स सर्टिफिकेशन वाले 100 से ज्यादा अनुभवी पेशेवरों को जोड़ेगी।

Also Read: TCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान

ग्लोबल ग्रोथ और समन्वय पर लीडरशिप का जोर

टीसीएस की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आरती सुब्रमण्यन ने कहा, “यह अमेरिका स्थित अधिग्रहण हमारे सेल्सफोर्स क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ListEngage की AI एडवाइजरी सर्विसेज, मार्केटिंग क्लाउड क्षमताएं और एजेंटफोर्स विशेषज्ञता हमारी सेवाओं और निष्पादन को बेहतर बनाएंगी, जिससे एंटरप्राइज में मार्केटिंग स्टेकहोल्डर्स की जरूरतों को पूरा किया जा सके। यह अधिग्रहण टीसीएस और सेल्सफोर्स के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा। हम लिस्टएंगेज की प्रतिभाशाली टीम का टीसीएस में स्वागत करते हैं।

क्या करती है ListEngage?

लिस्टएंगेज की स्थापना 2003 में हुई थी। कंपनी का मुख्यालय फ्रामिंघम, मैसाचुसेट्स में है। यह एक सेल्सफोर्स समिट पार्टनर है जो मार्केटिंग क्लाउड, डेटा क्लाउड, एजेंटफोर्स और एआई सलाहकार सेवाओं जैसे सेल्सफोर्स प्लेटफार्मों के माध्यम से ग्राहकों के लिए डिजिटल मार्केटिंग ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने में मदद करता है।

Also Read: 1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

कंपनी के सीईओ अल्ताफ शेख ने कहा, “यह सिर्फ एक अधिग्रहण नहीं है — यह एक ग्रोथ प्लेटफॉर्म है। टीसीएस के साथ मिलकर, हम लिस्टएंगेज की गहन सेल्सफोर्स विशेषज्ञता और क्लाइंट सफलता को टीसीएस के स्केल, वैश्विक पहुंच और विभिन्न उद्योगों में गहराई के साथ जोड़ रहे हैं। साथ मिलकर, हम यह नया मानक स्थापित करेंगे कि कैसे एंटरप्राइज सेल्सफोर्स का पूरा मूल्य डेटा, AI और क्लाउड इनोवेशन के माध्यम से अनलॉक कर सकते हैं।”

First Published : October 9, 2025 | 6:37 PM IST