facebookmetapixel
निराशा से समाधान तक: कैसे भारत पराली जलाने की समस्या का कर सकता है अंत₹353 तक जाएगा Maharatna PSU Stock! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें, मिल सकता है 36% मुनाफाभारत में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा BFSI सेक्टर की ढालयोगी सरकार की बड़ी पहल, बुंदेलखंड को मिलेगा अपना एयरपोर्ट; बीडा बनेगा यूपी का नया औद्योगिक हबअमेरिकी टैरिफ का विकल्प खोजने में लगे कपड़ा कारोबारीMaharashtra: सोयाबीन, मूंग और उड़द की MSP पर खरीद शुरू; किसानों के लिए पंजीकरण खुलेसबसे बुरा दौर अब पीछे छूटा, लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेक्टर के लिए लिक्विडिटी सपोर्ट बेहद जरूरीITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावटवेडिंग सीजन में जमकर होगी खरीदारी, 46 लाख शादियों से ₹6.50 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमानट्रंप ने दी भारत को बड़ी राहत, चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली 6 महीने की छूट

TCS study 2025: 64% उपभोक्ता अगली खरीद में इलेक्ट्रिक वाहन पर कर सकते हैं विचार

चार्जिंग ढांचे की कमी और उच्च लागत बनी मुख्य चुनौती, बैटरी तकनीक में सुधार से रेंज और चार्जिंग गति में होगी वृद्धि

Last Updated- January 14, 2025 | 10:42 PM IST
Sales of electric vehicles increased by 26.5 percent this year, but the target of selling 20 lakh vehicles is still far away इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 26.5 फीसदी बढ़ी, मगर 20 लाख गाड़ियों की बिक्री का लक्ष्य अभी भी दूर

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के नए अध्ययन से पता चला है कि 10 में से छह से ज्यादा उपभोक्ता अपनी अगली खरीद के लिए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पर विचार कर सकते हैं। टीसीएस फ्यूचर-रेडी ईमोबिलिटी स्टडी 2025 शीर्षक वाले इस अध्ययन में बताया गया है कि साल 2025 ईवी का वर्ष होगा।

अध्ययन के अनुसार इस बात की ज्यादा संभावना है कि 35 वर्ष से कम आयु वाले उपभोक्ता ईवी खरीदने पर विचार करेंगे जबकि 18 से 35 आयु वर्ग के अधिकांश उपभोक्ता बिक्री के लिए ईवी की मौजूदा पसंद से संतुष्ट हैं। अध्ययन में 1,300 से ज्यादा वैश्विक ईवी हिस्सेदारों का सर्वेक्षण किया गया।

इनमें विनिर्माता, चार्जिंग का बुनियादी ढांचा विकसित करने वाले, वाणिज्यिक बेड़ा अपनाने वाले, प्रभावशाली लोग और उपभोक्ता शामिल थे। उत्तरदाता उत्तर अमेरिका (अमेरिका, कनाडा), ब्रिटेन और आयरलैंड, महाद्वीप यूरोप और एपीएसी (चीन, भारत, जापान, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) में फैले हुए थे।

चुनौतियों की सूची में वाहन और रखरखाव की लागत, चार्जिंग का समय, चार्जिंग का बुनियादी ढांचा और रेंज कुछ ऐसे कारक थे जिन पर उपभोक्ता ईवी खरीदते पर विचार करते समय ध्यान में रखेंगे। अध्ययन में कहा गया है कि चार्जिंग का बुनियादी ढांचा बनाने वालों में से 72 प्रतिशत का मानना है कि उनकी कंपनियों के बीच विलय और अधिग्रहण, खरीद आदि के रूप में महत्त्वपूर्ण एकीकरण की संभावना अधिक है। उन्होंने समेकन के लिए प्रमुख कारणों के रूप में आर्थिक व्यावहारिकता, बड़े स्तर पर काम करने की क्षमता और अधिक लाभ की तरफ इशारा किया।

अध्ययन के अनुसार 90 प्रतिशत ईवी विनिर्माताओं का मानना था कि बैटरी प्रौद्योगिकी में सुधार से इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज और चार्जिंग गति बढ़ेगी। निकट भविष्य में ईवी के डिजाइन और प्रदर्शन पर भी इसका महत्त्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। 74 प्रतिशत विनिर्माताओं ने कहा कि चार्जिंग ढांचे की उपलब्धता ईवी बाजार की वृद्धि को सीमित करने वाली सबसे बड़ी अड़चन बनी हुई है।

करीब 60 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने चार्जिंग ढांचे को बड़ी चुनौती बताया जबकि उनमें से 64 प्रतिशत ने ईवी को अपने अगले वाहन के रूप में चुनने की संभावना जताई। इसके साथ ही 56 प्रतिशत प्रतिभागी पारंपरिक वाहनों की तुलना में ईवी के लिए 40,000 डॉलर तक का भुगतान करने को तैयार हैं। दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका में 72 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अपने अगले वाहन के रूप में ईवी खरीदने की संभावना जताई है।

First Published - January 14, 2025 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट