facebookmetapixel
Swiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत

आयरलैंड के सामाजिक सुरक्षा विभाग संग टीसीएस का करार

टीसीएस निर्बाध नामांकन, रिकॉर्ड प्रबंधन और नकदी हस्तांतरण प्रणाली के लिए टीसीएस बीएएनसीएस प्लेटफॉर्म और परिवेश का उपयोग करेगी।

Last Updated- October 29, 2024 | 10:51 PM IST
TCS

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आज घोषणा की कि उसने आयरलैंड के नए ऑटो एनरोलमेंट रिटायरमेंट सेविंग स्कीम को लागू करने और समर्थन करने के लिए आयरलैंड के सामाजिक सुरक्षा विभाग के साथ 15 वर्षों का करार किया है। इस स्कीम को माय फ्यूचर फंड के नाम से जाना जाता है।

इस पहल से आयरलैंड के करीब 8 लाख श्रमिकों के स्वचालित नामांकन के लिए पूरी तरह डिजिटल सेवा मिलेगी। हालांकि, सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी गई है मगर ऐसे दीर्घावधि सौदे बड़ी सौदों के अंतर्गत आते हैं।

टीसीएस निर्बाध नामांकन, रिकॉर्ड प्रबंधन और नकदी हस्तांतरण प्रणाली के लिए टीसीएस बीएएनसीएस प्लेटफॉर्म और परिवेश का उपयोग करेगी। सेवाएं टीसीएस के लेटरकेनी, कंपनी डोनेगल, आयरलैंड में ग्लोबल डिलीवरी सेंटर के माध्यम से दी जाएंगी।

यह परियोजना इस वर्ष की शुरुआत में आयरलैंड में स्वचालित नामांकन सेवानिवृत्ति बचत प्रणाली विधेयक के पारित होने और सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी की गई एक निविदा की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू की गई है।

आयरलैंड की सामाजिक सुरक्षा मंत्री हीदर हम्फ्रेस ने कहा, ‘मैं माय फ्यूचर फंड के लिए सेवा प्रदाता के तौर पर टीसीएस के शामिल होने का स्वागत करती हूं। टीसीएस के पास इस तरह के कार्य का काफी अनुभव है और कंपनी कई अन्य देशों में भी ऐसी सेवाएं प्रदान करती है। मैं और मेरे अधिकारी टीसीएस, राजस्व आयुक्तों और पेरोल सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के साथ कड़ी मेहनत करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि माय फ्यूचर फंड सही समय पर वितरित किया जा सके।’

टीसीएस के पास ब्रिटेन और अन्य देशों के बाजार में भी इस तरह की योजनाओं के संचालन का अनुभव है और ब्रिटेन सरकार ने 2011 में डिजिटल ऑटो एनरॉल्मेंट स्कीम शुरू करने के बाद से राष्ट्रीय रोजगार बचट ट्रस्ट (एनईएसटी) का प्रबंधन किया है। कंपनी ने एनईएसटी के लिए एक डिजिटल डिजाइन भी तैयार किया है।

First Published - October 29, 2024 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट