facebookmetapixel
Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल चार कंपनियां बांटेगी बोनस, निवेशकों को मिलेगा सीधा लाभDividend Stocks: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते तीन कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा, देखें लिस्टअमेरिका में नई इमिग्रेशन नीति: अब ट्रंप प्रशासन नाबालिगों को 2500 डॉलर देकर वापस घर भेजेगी!Income Tax Rule: कंपनी से Diwali पर मिले गिफ्ट्स और बोनस पर भी लग सकता है टैक्स, जानें नियम के बारे मेंदिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदाशेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंदशेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षकशेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएंशेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्प

TCS Q4 Results: 3000% डिविडेंड का ऐलान, मुनाफा 1.7% घटकर ₹12,224 करोड़ आया, रेवेन्यू में बढ़त

मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1.69% गिरा, रेवेन्यू में हल्की बढ़ोतरी

Last Updated- April 10, 2025 | 5:12 PM IST
TCS

भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने मार्च 2025 तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1.69% घटकर ₹12,224 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹12,434 करोड़ था।

रेवेन्यू में हल्की बढ़त

मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय (रेवेन्यू) 5% बढ़कर ₹65,507 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹62,394 करोड़ थी। यानी कारोबार में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन मुनाफे पर दबाव बना रहा।

शेयरधारकों को मिलेगा ₹30 का डिविडेंड

TCS के बोर्ड ने हर शेयर पर ₹30 का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। हर शेयर का फेस वैल्यू ₹1 है। यह डिविडेंड कंपनी की 30वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के बाद पांचवें दिन निवेशकों को दिया जाएगा। हालांकि, डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों की मंज़ूरी पर निर्भर करेगा।

कुल मिलाकर, भले ही मुनाफा थोड़ा घटा हो, लेकिन ₹30 प्रति शेयर का डिविडेंड निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव संकेत है। TCS जैसी बड़ी और स्थिर कंपनी से नियमित डिविडेंड मिलना लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

TCS का चौथी तिमाही के दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन 24.2 फीसदी और नेट मार्जिन 19 फीसदी रहा। वहीं ऑपरेटिंग कैशफ्लो नेट इनकम के 125.1 फीसदी के बराबर है। यह दमदार कैश कन्वर्जन को दिखाता है। रीजनल मार्केट्स में कंपनी की ग्रोथ 22.5% सालाना रही है। एनर्जी, रिसोर्सेज एंड यूटिलिटीज (Energy, Resources, and Utilities) की सालाना ग्रोथ 4.6% और BFSI बिजनेस की सालाना ग्रोथ 2.5% दर्ज की गई।

TCS FY25 Results: 2.45 लाख करोड़ रही कुल आय

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि FY25 के दौरान TCS की ऑपरेशनल रेवेन्यू (Revenue from operations) 2,55,324 करोड़ रुपये, अन्य आय 4,422 करोड़ रुपये और टोटल इनकम 2,45,315 करोड़ रुपये दर्ज की गई। कंपनी का टैक्स पूर्व मुनाफा (PBT) 61,997 करोड़ रुपये (YoY) और नेट प्रॉफिट 46,099 करोड़ रुपये (YoY) रहा है।

पूरे वित्त वर्ष (FY 2024-25) के दौरान कंपनी का फ्री कैश फ्लो 46,449 करोड़ रुपये रहा, जबकि डिविडेंड के तौर पर कुल शेयरहोल्डर पे-आउट 44,962 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। TCS के कुल कर्मचारियों की संख्या 607,979 है। इसमें 35.2 फीसदी महिलाएं हैं। आईटी सर्विसेज में एट्रीशन रेट (IT Services Attrition (LTM) 13.3% रहा।

Q4 रिजल्ट जारी करने के मौके पर TCS के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के कृतिवासन ने बयान में कहा कि कंपनी का सालाना रेवेन्यू $30 अरब के पार रहा और लगातार दूसरी तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक हासिल की है। कंपनी AI और डिजिटल इनोवेशन में विशेषज्ञता की बदौलत इस ग्लोबल अनिश्चितता में भी अपने ग्राहकों के लिए मजबूत सपोर्ट दे रही है।

First Published - April 10, 2025 | 4:40 PM IST

संबंधित पोस्ट