TCS Q2 Results: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी और देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार को अपने नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने पिछली तिमाहियों में बड़े सौदों से प्राप्तियों के चलते दूसरी तिमाही में उम्मीद से कहीं अधिक रेवेन्यू दर्ज किया गया है।
टीसीएस (TCS) ने को बताया कि 2024-25 की जुलाई-सितम्बर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 11,909 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 4.99 प्रतिशत ज्यादा है। आईटी कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही में 11,342 करोड़ रुपये रहा था।
टीसीएस (TCS) की तरफ जारी रेगुलेटरी फाईलिंग के अनुसार, 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7.06 प्रतिशत के उछाल के साथ 64,988 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 60,698 करोड़ रुपये था।
टीसीएस के दूसरी तिमाही के नतीजों की मुख्य बातें
टाटा कंसल्टेंसी ने Q2 रिजल्ट का प्रेस इवेंट किया कैंसिल
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्यू को रद्द कर दिया है। कंपनी ने यह फैसला टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन के कारण लिया है।
बता दें कि रतन टाटा (Ratan Tata) का बुधवार शाम निधन हो गया जबकि टीसीएस (TCS) की प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले शाम 5:30 बजे होनी थी।
इसके अलावा जुलाई-सितम्बर तिमाही में कंपनी का टैक्स से पहले प्रॉफिट भी बढ़कर 16,032 हो गया। यह पिछले साल की इसी तिमाही में 15,330 करोड़ रुपये था।
नयी भर्तियां भी करेगी TCS, दूसरे अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान
कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि वह योजना के अनुसार ट्रेनी ऑनबोर्डिंग की राह पर है और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कैंपस हायरिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
इस बीच, गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में निदेशकों ने प्रत्येक 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 10 रुपये प्रति का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
पहली तिमाही में कैसे थे टीसीएस के नतीजे ?
आईटी कंपनी TCS ने पहली तिमाही में सालाना आधार पर 8.7% की बढ़त के साथ 12,040 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। हालांकि, इससे पिछली तिमाही की तुलना में मुनाफा 3.1% घटा था। जबकि कंपनी की कमाई सालाना आधार पर 5.4% बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये रही थी।
इस बीच, बीएसई पर टीसीएस का शेयर (TCS Stock) गुरुवार को 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 4228.40 रुपये पर बंद हुआ, जबकि बेंचमार्क पर 0.18 फीसदी की बढ़त हुई थी।