facebookmetapixel
₹136 का यह Bank Stock बना ब्रोकरेज की पसंद, कहा- खरीद लो, 74% तक मिल सकता है रिटर्नKSH International IPO Open: ₹710 करोड़ के इश्यू में पैसा लगाना सही? जानें ब्रोकरेज की सलाहदिसंबर में भारत का फ्लैश PMI घटकर 58.9 पर, फरवरी के बाद सबसे धीमी ग्रोथरुपया पहली बार 91 के पार, महज 5 सेशन में 1% टूटा; डॉलर के मुकाबले लगातार क्यों टूट रही भारतीय करेंसीइंडसइंड बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank, रिजर्व बैंक से मिली मंजूरीICICI Pru AMC IPO: अप्लाई करने का आखिरी मौका, अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब; GMP क्या दे रहा इशारा ?क्या ₹3 लाख प्रति किलो पहुंचेगी चांदी? एक्सपर्ट्स ने बताया- निवेशकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिएGold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर देखें आज का भावडॉनल्ड ट्रंप ने BBC पर 40,000 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कियाबायोकॉन ने नीदरलैंड में उतारी मोटोपे और डायबिटीज के इलाज की दवा

टीसीएस ने वेतन ढांचा बदला

Last Updated- December 11, 2022 | 4:01 PM IST

भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने उन लैटरल नियु​क्तियों के लिए एनिवर्सरी वेतन वृद्धि (जिसमें वे कर्मचारी आते हैं जो कंपनी में शामिल होने के ठीक एक साल बाद वेतन वृद्धि के हकदार होते हैं) बंद कर दी है, जिनके तहत कर्मचारी कंपनी में एक साल पूरा करते हैं। यह बदलाव 1 अप्रैल, 2022 से प्रभावी है। इसके बजाय कंपनी अब सालाना वेतन वृद्धि के उद्योग मानकों पर अमल करेगी। इस घटनाक्रम से अवगत सूत्रों के अनुसार, एनिवर्सरी सैलरी हाइक फ्रेशरों को हमेशा की तरह दी जाएगी।

टीसीएस के एक अ​धिकारी ने बताया, ‘हमने हमेशा से उद्योग मानकों के अनुरूप वेतन वृद्धि की ​थी। महामारी के दौरान भी, हमने सुनि​निश्चत किया कि हमारी वेतन वृद्धि चक्र प्रभावित न हो। सभी अनुभव संबं​धित नए कर्मियों को सालाना वेतन अप्रेजल के तहत बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा, जो उनकी एक वर्षीय अव​धि पर अमल करता है।’

कंपनी से यह बयान तब आया है जब कई कर्मचारियों को ऐसा ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया कि उन्हें एनिवर्सरी वेतन वृद्धि नहीं दी जाएगी।

इस पत्र में कहा गया, ‘पहली एनिवर्सरी से संबं​धित टीसीएस पॉलिसी में ताजा संशोधन किया गया है। 1 अप्रैल, 2022 से प्रभावी, सभी ईपी नियु​क्तियों (1 अप्रैल, 2022 या उसके बाद) से जुड़े कर्मचारियों को पहला साल पूरा होने पर वेतन वृद्धि का पत्र नहीं मिलेगा। पहली वेतन वृद्धि बाद के सालाना वृद्धि चक्र (अप्रैल 2023) में होगी।’

ये बदलाव ऐसे समय में सामने आए हैं, जब उद्योग अपने प्रमुख बाजार से मांग में कमी देख रहा है और बजट पर दबाव बना हुआ है तथा सौदे पूरा होने में समय लग रहा है। उद्योग विश्लेषकों और एचआर प्रमुखों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में कंपनियां अपने कर्मचारियों को एनिवर्सरी वेतन वृद्धि नहीं देती है। पेज एक्जीक्यूटिव इं​डिया के प्रमुख अंशुल लोढा ने कहा, ‘सभी क्षेत्रों की करीब 99 प्रतिशत कंपनियों में एनिवर्सरी वेतन वृद्धि हीं दी जाती है। या तो उन्हें सालाना वृद्धि मिलती है या वित्त वर्ष या फिर तिमाही आधार पर वैरिएबल भुगतान के तौर पर।’

कंपनी के अ​धिकारियों और टीसीएस में काम कर चुके लोगों के अनुसार, कंपनी लैटरल नियु​क्तियों के लिए ​एनिवर्सरी वृद्धि पाने वाले कर्मचारी सालाना वेतन वृद्धि पाने के भी हकदार थे। लोढा का मानना है कि अमेरिकाऔर यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में मंदी से कंपनियां लागत नियंत्रण के सभी प्रयासों पर विचार कर रही हैं, जिससे कि उनके मार्जिन पर ज्यादा दबाव न पड़ सके। वित्त वर्ष 2021 के लिए, टीसीएस में 40,185 कर्मचारी जोड़े गए थे। कंपनी ने लैटरल और फ्रेशर का विवरण नहीं दिया है। हालांकि उसकी नियु​क्तियां फ्रेशरों पर केंद्रित रही हैं। वित्त वर्ष 2021 में फ्रेशर नियु​क्तियों की संख्या 39,000 थी।  

प्रतिभाओं को बनाए रखने के लिए ज्यादा वेतन देने और ऊंची एट्रीशन दर से भारतीय आईटी सेवा प्रदाता कंपनियों का मार्जिन प्रभावित हुआ है। 

First Published - September 2, 2022 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट