facebookmetapixel
PhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असर

टाटा इतालवी कंपनी में बढ़ाएगी हिस्सेदारी!

Last Updated- December 05, 2022 | 11:44 PM IST

मशहूर कार फेरारी डिजाइन करने वाली और वाहन निर्माण में लगी इतालवी कंपनी पिनइनफरिना का कहना है कि भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने कंपनी की शेयर बिक्री में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है।


मिलान में अपनी औद्योगिक योजना प्रस्तुत करते हुए कंपनी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि उसने टाटा ने कंपनी के नए शेयरों को बेचने की योजना में कुछ शेयर खरीदने की इच्छा जताई है।


कंपनी का कहना है कि उसने टाटा के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर भी किए हैं, जिसके अनुसार कंपनी इस साल के अंत में भारत (पुणे) में एक अनुसंधान, डिजाइन और इंजीनियरिंग केन्द्र स्थापित करेगी। पुणे के इस केन्द्र में पिनइनफरिना के पास अधिक हिस्सेदारी रहेगी, जबकि भारत देश का सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी के केन्द्र में कम हिस्सेदारी रखेगी।


पिनइनफरिना ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह साल के मध्य तक कंपनी के शेयर बेचकर 638 करोड़ रुपये के बराबर पूंजी बढ़ाना चाहती है। कंपनी यह पूंजी अपने मुख्य कारोबार को नए सिरे से तैयार करने में लगाएगी। इस नए ढांचे में कंपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए फ्रांस के अरबपति विनसेंट बोलोर के साथ संयुक्त उपक्रम का हिस्सा भी बनेगी।


पिनइनफरिना जो पिछले 50 वर्षों से फेरारी के लिए स्पोट्र्स कार डिजाइन करती आ रही है, अब अपनी इंजीनियरिंग और डिजाइन कारोबार में विस्तार करना चाहती है, ताकि उसका कारोबार ऑटो निर्माण के ठेके पर ही पूरी तरह निर्भर न रहे। कंपनी अभी पांच मॉडलों जिनमें फोर्ड मोटर्स कंपनी की फोर्ड फोकस कूपे कैब्रिओलेट और फिएट की आल्फा ब्रेरा भी शामिल है, को बनाने में लगी है।

First Published - April 25, 2008 | 12:14 AM IST

संबंधित पोस्ट