मशहूर कार फेरारी डिजाइन करने वाली और वाहन निर्माण में लगी इतालवी कंपनी पिनइनफरिना का कहना है कि भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने कंपनी की शेयर बिक्री में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है।
मिलान में अपनी औद्योगिक योजना प्रस्तुत करते हुए कंपनी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि उसने टाटा ने कंपनी के नए शेयरों को बेचने की योजना में कुछ शेयर खरीदने की इच्छा जताई है।
कंपनी का कहना है कि उसने टाटा के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर भी किए हैं, जिसके अनुसार कंपनी इस साल के अंत में भारत (पुणे) में एक अनुसंधान, डिजाइन और इंजीनियरिंग केन्द्र स्थापित करेगी। पुणे के इस केन्द्र में पिनइनफरिना के पास अधिक हिस्सेदारी रहेगी, जबकि भारत देश का सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी के केन्द्र में कम हिस्सेदारी रखेगी।
पिनइनफरिना ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह साल के मध्य तक कंपनी के शेयर बेचकर 638 करोड़ रुपये के बराबर पूंजी बढ़ाना चाहती है। कंपनी यह पूंजी अपने मुख्य कारोबार को नए सिरे से तैयार करने में लगाएगी। इस नए ढांचे में कंपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए फ्रांस के अरबपति विनसेंट बोलोर के साथ संयुक्त उपक्रम का हिस्सा भी बनेगी।
पिनइनफरिना जो पिछले 50 वर्षों से फेरारी के लिए स्पोट्र्स कार डिजाइन करती आ रही है, अब अपनी इंजीनियरिंग और डिजाइन कारोबार में विस्तार करना चाहती है, ताकि उसका कारोबार ऑटो निर्माण के ठेके पर ही पूरी तरह निर्भर न रहे। कंपनी अभी पांच मॉडलों जिनमें फोर्ड मोटर्स कंपनी की फोर्ड फोकस कूपे कैब्रिओलेट और फिएट की आल्फा ब्रेरा भी शामिल है, को बनाने में लगी है।