facebookmetapixel
60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट

Tata खरीदेगी पेगाट्रॉन इंडिया में 60% हिस्सा,  iPhone उत्पादन में हिस्सेदारी बढ़कर 44% हो जाएगी

टनाक्रम के जानकार लोगों के अनुसार इस सौदे से देश में आईफोन उत्पादन के मामले में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और फॉक्सकॉन के बीच अंतर काफी कम हो जाएगा।

Last Updated- January 24, 2025 | 11:04 PM IST
Tata will buy 60% stake in Pegatron India, share in iPhone production will increase to 44% Tata खरीदेगी पेगाट्रॉन इंडिया में 60% हिस्सा, iPhone उत्पादन में हिस्सेदारी बढ़कर 44%

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने ऐपल के लिए ठेके पर आईफोन बनाने वाली ताइवान की पेगाट्रॉन कॉरपोरेशन की भारतीय इकाई पेगाट्रॉन टेक्नोलॉजी इंडिया में 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की आज घोषणा की। घटनाक्रम के जानकार लोगों के अनुसार इस सौदे से देश में आईफोन उत्पादन के मामले में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और फॉक्सकॉन के बीच अंतर काफी कम हो जाएगा। फॉक्सकॉन भी ऐपल के लिए ठेके पर आईफोन बनाती है।

चेन्नई के समीप पेगाट्रॉन के आईफोन कारखाने में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए टाटा लंबे समय से बात कर रही थी। इससे पहले मार्च 2024 में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने ताइवान की एक अन्य कंपनी विस्ट्रॉन के कर्नाटक कारखाने का अ​धिग्रहण किया था। इस कारखाने में भी ऐपल के लिए आईफोन बनाया जाता है।

ठेके पर आईफोन बनाने वाली कंपनियों की ओर से केंद्र और राज्य सरकार को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार 2024 में भारत में कुल करीब 1.50 लाख करोड़ रुपये मूल्य के आईफोन का उत्पादन किया गया। इनमें फॉक्सकॉन ने 84,000 करोड़ रुपये (कुल उत्पादन का 56 फीसदी), टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने 40,000 करोड़ रुपये (26 फीसदी) और पेगाट्रॉन ने 26,000 रुपये मूल्य के आईफोन का उत्पादन किया था।

पेगाट्रॉन सौदे के बाद देश में आईफोन के उत्पादन में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की हिस्सेदारी बढ़कर 44 फीसदी हो जाएगी और फॉक्सकॉन तथा टाटा के उत्पादन का अंतर कम हो जाएगा। इससे टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के कर्मचारियों की संख्या में भी काफी इजाफा होगा। पेगाट्रॉन में सीधे तौर पर काम करने वाले 17,000 कर्मचारी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में आएंगे जिससे कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 48,000 हो जाएगी।

उत्पादन बढ़ने से आईफोन निर्यात में भी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी हिस्सेदारी हो जाएगी। 2024 में देश से बाहर भेजे गए कुल आईफोन में टाटा की हिस्सेदारी 29 फीसदी थी, जो पेगाट्रॉन सौदे के बाद बढ़कर 48 फीसदी हो सकती है।

इस सौदे के बारे में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक रणधीर ठाकुर ने कहा, ‘पेगाट्रॉन टैक्नोलॉजी इंडिया में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण विनिर्माण बढ़ाने की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की रणनीति के अनुरूप है। हम एआई, डिजिटल और तकनीक आधारित विनिर्माण के नए युग में प्रवेश करेंगे। कंपनी अपने कारखानों में विनिर्माण के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी।’ इस बारे में अधिक जानकारी के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को ईमेल भेजा गया मगर खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं आया।

घटनाक्रम पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि अधिग्रहण के लिए बातचीत चलने की वजह से पेगाट्रॉन ने भारत में अपना आईफोन उत्पादन धीमा कर दिया था। अब सौदे के बाद टाटा के नेतृत्व में इसके कारखाने से उत्पादन में तेजी आने की उम्मीद है।

इसके अलावा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स तमिलनाडु के होसुर में भी आईफोन का एक नया कारखाना लगा रही है जिसके इस साल के अंत तक चालू होने की उम्मीद है। इस संयंत्र के चालू होने के बाद आईफोन के उत्पादन में और इजाफा होगा। फॉक्सकॉन ने भी भारत में अपने विनिर्माण की पैठ मजबूत करने के लिए 2 अरब डॉलर निवेश की घोषणा की है।

सौदे के तहत टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी टीम को पेगाट्रॉन के साथ जोड़ेगी, जिससे परिचालन में सुगमता आ सके। पेगाट्रॉन कारखाने को नए स्वामित्व ढांचे के अनुरूप नए सिरे से ब्रांडिंग की जाएगी मगर उच्च गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण की प्रतिबद्धता को बरकरार रखा जाएगा।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स पहले आईफोन के लिए केवल पुर्जों की आपूर्ति करती थी मगर अब वह बड़े पैमाने पर आईफोन का उत्पादन कर रही है। 2023 में टाटा ने 14,300 करोड़ रुपये मूल्य के आईफोन का उत्पादन किया था जो 2024 में 180 फीसदी बढ़कर 40,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गए।

First Published - January 24, 2025 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट