facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

Tata Steel का अगले तीन साल में ब्रिटिश प्लांट को कार्बन-मुक्त करने का लक्ष्य: CEO

Tata Steel कार्बन-मुक्तिकरण योजना के तहत ब्लास्ट फर्नेस (BF) विधि की जगह कम उत्सर्जन वाली इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (EAF) विधि को अपनाएंगी।

Last Updated- October 01, 2023 | 10:51 PM IST
Tata Steel MD & CEO T V Narendran

टाटा स्टील (Tata Steel) ने अगले तीन साल में अपने ब्रिटेन स्थित प्लांट को कार्बन-मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ( (CEO) टी वी नरेंद्रन ने यह जानकारी दी।

ब्लास्ट फर्नेस (BF) विधि की जगह कंपनी अपनाएंगी इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (EAF) विधि

कंपनी ने कार्बन-मुक्तिकरण योजना के तहत ब्लास्ट फर्नेस (BF) विधि की जगह कम उत्सर्जन वाली इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (EAF) विधि को अपनाया जाएगा। भारतीय कंपनी टाटा स्टील, साउथ वेल्स के पोर्ट टालबोट में स्थित ब्रिटेन की सबसे बड़ी 30 लाख टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता वाली इस्पात कंपनी की मालिक है। इसमें करीब 8,000 लोग काम करते हैं।

नरेंद्रन ने कहा, ‘‘मजदूर संघों के साथ बातचीत चल रही है। हमें कई अनुमतियों की भी आवश्यकता है। कुछ बुनियादी ढांचे का उन्नयन करना है। बहुत सारे काम करने की जरूरत है। इस पर काम पहले ही शुरू हो चुका है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले तीन साल में हम ये प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।’’

मशीनरी हासिल करने के लिए यूरोपीय आपूर्तिकर्ताओं से चल रही बात

उन्होंने कंपनी को कार्बन-मुक्त करने की योजना की समयसीमा के बारे में एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की। नरेंद्रन ने पहले कहा था कि ब्रिटेन सरकार की वित्तीय सहायता के बिना यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी नए प्लांट के लिए मशीनरी हासिल करने के संबंध में कुछ यूरोपीय आपूर्तिकर्ताओं से बात कर रही है।

First Published - October 1, 2023 | 2:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट