एयर इंडिया में आमूल बदलाव के लिए टाटा समूह सलाहकार क्षेत्र की वैश्विक दिग्गज मैकिंजी ऐंड कंपनी के साथ बातचीत कर रहा है। पिछले सप्ताह अहमदाबाद में हुई घातक दुर्घटना के बाद विमानन कंपनी अपने सबसे गंभीर संकट से जूझ रही है। मामले से अवगत सूत्रों ने यह जानकारी दी।
जानकार सूत्र के अनुसार टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने विमानन कंपनी के पुनरुद्धार की रणनीति बनाने के लिए सप्ताहांत के दौरान मुंबई में मैकिंजी के वरिष्ठ पार्टनर विवेक पंडित से मुलाकात की। एयर इंडिया द्वारा संचालित लंदन जाने वाले बोइंग ड्रीमलाइनर के उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिन उपरांत यह मुलाकात हुई है। इस हादसे में 241 यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए थे। केवल एक ही यात्री जीवित बच पाया।
सूत्र ने बताया कि चंद्रशेखरन ने टाटा समूह के प्रमुख अधिकारियों के साथ आंतरिक परामर्श भी किया, जिनमें टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन नोएल टाटा और टाटा संस के निदेशक मंडल के निदेशक भी शामिल थे।