टाटा समूह की टेक्नोलॉजी और डिजाइन सर्विस कंपनी टाटा एल्क्सी अगले हफ्ते अपनी वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी का बोर्ड डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड 31 मार्च, 2025 को खत्म होने वाली तिमाही और पूरे साल के वित्तीय नतीजों की समीक्षा करेगा। इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शेयरधारकों को डिविडेंड देने पर भी फैसला लिया जाएगा। इस खबर के बाद निवेशकों की नजर कंपनी के शेयरों पर टिक गई है।
नतीजों की घोषणा से पहले कंपनी ने 25 मार्च से ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी है, जो नतीजे आने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी। इससे कंपनी के शेयरों में किसी भी तरह की अनुचित खरीद-बिक्री को रोका जा सकेगा।
Read More: रिटेल, ट्रैवल और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ेगा असर! Trump Tariffs पर TCS के CEO ने क्या दी चेतावनी?
शुक्रवार को टाटा एल्क्सी के शेयर बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 4,752.10 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में शेयर की कीमत में 12.37% की कमी आई है, जबकि इस साल अब तक यह 29.56% नीचे आ चुका है। 7 अप्रैल, 2025 को शेयर ने 4,601.05 रुपये का 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर छुआ था, वहीं 27 अगस्त, 2024 को यह 9,082.90 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।
टाटा एल्क्सी ने अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड देकर खुश किया है। 23 अप्रैल, 2024 को कंपनी ने 700% डिविडेंड यानी 70 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया। इससे पहले 2023 में 60.60 रुपये, 2022 में 42.40 रुपये और 2021 में 24 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है।
दिसंबर 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.3% घटकर 199 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 229 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशनल आय 939.2 करोड़ रुपये रही, जबकि EBITDA मार्जिन 26.3% रहा। प्रॉफिट बिफोर टैक्स 255.8 करोड़ रुपये और PAT मार्जिन 20.3% रहा।
चॉइस ब्रोकिंग ने निवेशकों को टाटा एल्क्सी के शेयर को ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है, लेकिन टारगेट प्राइस को घटाकर 4,900 रुपये कर दिया है। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ‘सेल’ की रेटिंग दी है, जिसमें 5,100 रुपये का टारगेट प्राइस और 7% की बढ़त का अनुमान है। विश्लेषकों का कहना है कि यूरोप, अमेरिका और अन्य क्षेत्रों में ऑटोमोटिव डिमांड कम होने से कंपनी के प्रदर्शन पर असर पड़ा है।
टाटा एल्क्सी के नतीजे और डिविडेंड की घोषणा का बाजार पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। निवेशक और विश्लेषक इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि क्या कंपनी अपने मजबूत डिविडेंड इतिहास को बरकरार रख पाएगी।