facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचत

Tata Group की यह कंपनी अगले हफ्ते कर सकती है डिविडेंड का ऐलान; बीते साल निवेशकों को दिया था 700% का लाभांश

कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड 31 मार्च, 2025 को खत्म होने वाली तिमाही और पूरे साल के वित्तीय नतीजों की समीक्षा करेगा।

Last Updated- April 13, 2025 | 6:51 PM IST
dividend
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

टाटा समूह की टेक्नोलॉजी और डिजाइन सर्विस कंपनी टाटा एल्क्सी अगले हफ्ते अपनी वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी का बोर्ड डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड 31 मार्च, 2025 को खत्म होने वाली तिमाही और पूरे साल के वित्तीय नतीजों की समीक्षा करेगा। इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शेयरधारकों को डिविडेंड देने पर भी फैसला लिया जाएगा। इस खबर के बाद निवेशकों की नजर कंपनी के शेयरों पर टिक गई है।

नतीजों की घोषणा से पहले कंपनी ने 25 मार्च से ट्रेडिंग विंडो बंद कर दी है, जो नतीजे आने के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी। इससे कंपनी के शेयरों में किसी भी तरह की अनुचित खरीद-बिक्री को रोका जा सकेगा।

Read More: रिटेल, ट्रैवल और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ेगा असर! Trump Tariffs पर TCS के CEO ने क्या दी चेतावनी?

शेयर की कीमत और डिविडेंड का इतिहास

शुक्रवार को टाटा एल्क्सी के शेयर बीएसई पर मामूली गिरावट के साथ 4,752.10 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में शेयर की कीमत में 12.37% की कमी आई है, जबकि इस साल अब तक यह 29.56% नीचे आ चुका है। 7 अप्रैल, 2025 को शेयर ने 4,601.05 रुपये का 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर छुआ था, वहीं 27 अगस्त, 2024 को यह 9,082.90 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।

टाटा एल्क्सी ने अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड देकर खुश किया है। 23 अप्रैल, 2024 को कंपनी ने 700% डिविडेंड यानी 70 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया। इससे पहले 2023 में 60.60 रुपये, 2022 में 42.40 रुपये और 2021 में 24 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था। कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है।

तीसरी तिमाही का प्रदर्शन और निवेश की सलाह

दिसंबर 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.3% घटकर 199 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 229 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशनल आय 939.2 करोड़ रुपये रही, जबकि EBITDA मार्जिन 26.3% रहा। प्रॉफिट बिफोर टैक्स 255.8 करोड़ रुपये और PAT मार्जिन 20.3% रहा।

चॉइस ब्रोकिंग ने निवेशकों को टाटा एल्क्सी के शेयर को ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है, लेकिन टारगेट प्राइस को घटाकर 4,900 रुपये कर दिया है। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ‘सेल’ की रेटिंग दी है, जिसमें 5,100 रुपये का टारगेट प्राइस और 7% की बढ़त का अनुमान है। विश्लेषकों का कहना है कि यूरोप, अमेरिका और अन्य क्षेत्रों में ऑटोमोटिव डिमांड कम होने से कंपनी के प्रदर्शन पर असर पड़ा है।

टाटा एल्क्सी के नतीजे और डिविडेंड की घोषणा का बाजार पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। निवेशक और विश्लेषक इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि क्या कंपनी अपने मजबूत डिविडेंड इतिहास को बरकरार रख पाएगी।

First Published - April 13, 2025 | 6:38 PM IST

संबंधित पोस्ट