facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

2022 में टाटा डिजिटल का नुकसान छह गुना हुआ ​

Last Updated- January 16, 2023 | 12:35 PM IST
Tata Sons IPO a moral and social imperative, says Shapoorji Pallonji group

टाटा समूह की डिजिटल व्यवसाय इकाई टाटा डिजिटल ने वित्त वर्ष 2022 में 3,051.89 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया, जो पूर्ववर्ती वर्ष के 536.75 करोड़ रुपये नुकसान के मुकाबले 6 गुना है।

बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के आंकड़े में यह जानकारी दी गई है। टाटा डिजिटल द्वारा दी गई नियामकीय जानकारी के अनुसार, कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2021 के 5,315.27 करोड़ रुपये से तीन गुना बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 15,979 करोड़ रुपये हो गया।

इस अव​धि के लिए कुल खर्च 200 प्रतिशत तक बढ़कर 19,316.3 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021 में 6,069.4 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा है कि अन्य खर्च का आंकड़ा 635.94 करोड़ रुपये पर रहा और कर्मचारियों पर खर्च 185.8 करोड़ रुपये और एकल आधार पर मूल्यह्रास 54.98 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। खासकर तकनीकी भागीदार शामिल करने और प्लेटफॉर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर शुल्क की वजह से कंपनी के अन्य खर्च में इजाफा हुआ।

समेकित आधार पर कर्मचारी लागत वित्त वर्ष 2022 में 1,419.26 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2021 में 345.8 करोड़ रुपये थी। समेकित आधार पर अन्य खर्च 700.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,019 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस संबंध में कंपनी को भेजे गए ईमेल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हालांकि इन जानकारियों से अवगत लोगों का कहना है कि कंपनी अपने कई लक्ष्यों के साथ विकास की पटरी पर बढ़ रही है। सूत्रों का कहना है कि इन आंकड़ों को महज नुकसान के तौर पर नहीं, ब​ल्कि ग्राहक जोड़ने पर होने वाले खर्च के रूप में देखा जाना चाहिए। साथ ही कंपनी द्वारा न्यूपास पेश करने के बाद से यह पहला वर्ष है। न्यूपास सदस्यों की संख्या 5 करोड़ पर पहुंच गई है।

इंक42 द्वारा कराए गए एक अध्ययन से पता चलता है कि टाटा न्यू 2022 में त्योहारी सीजन की सेल में शानदार सफलता दर्ज करने में कामयाब रहा। इस पर 5.2 अरब डॉलर की कुल बिक्री दर्ज की गई है।

इंक42 अध्ययन में कहा गया कि उदाहरण के लिए, ऐप के संदर्भ में कंपनी का अनुभव उसके प्रतिस्प​र्धियों फ्लिपकार्ट, मीशो और जियोमार्ट के मुकाबले बेहतर रहा।

ई-कॉमर्स कंपनियों की तुलना 1-10 पैमाने पर की गई थी और 4.8 अंक के साथ टाटा न्यू अच्छी ​​​स्थिति में रहा।  टाटा डिजिटल ने अगले दो-तीन साल में 10-15 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा है।

First Published - January 16, 2023 | 12:20 AM IST

संबंधित पोस्ट