facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

टाटा कंज्यूमर व्यापार नेटवर्क घटाएगी, सीधे वितरण पर जोर

Last Updated- December 15, 2022 | 4:55 AM IST

नमक से लेकर सॉफ्टवेयर क्षेत्र तक विस्तृत कारोबार वाले टाटा समूह की उपभोक्ता इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अपने ट्रेड नेटवर्क के विरासत को युक्तिसंगत बनाने की कोशिश कर रही है। कंपनी अपनी नई रणनीति के तहत ग्राहकों तक सीधे और डिजिटल माध्यम से वितरण सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। टाटा ग्लोबल बेवरिजेस और टाटा केमिकल्स के उपभोक्ता उत्पाद इकाई के विलय से फरवरी में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की स्थापना की गई थी। कंपनी की योजनाओं से अवगत एक सूत्र ने बिजनेस स्टैंडर्ड  से कहा कि करीब 50 सुपर स्टॉकिस्टों और करीब 4,500 डीलरों को अगले दो महीनों में अपना परिचालन समेटने के लिए कहा गया है। सुपर स्टॉकिस्ट कंपनी के ट्रेड नेटवर्क में शीर्ष वितरक होता है जो आमतौर पर स्टॉकिस्टों और डीलरों तक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए कंपनी के साथ मिलकर काम करता है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं बनाने वाली तमाम कंपनियां अपनी आपूर्ति शृंखला से बिचौलियों को घटाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं ताकि कारोबारी कुशलता को बढ़ाया जा सके।
सूत्रों के अनुसार, आपूर्ति शृंखला को युक्तिसंगत बनाए जाने के बाद कंपनी के पास करीब 4,500 डीलर बचे रहेंगे जिनके साथ वह सीधे तौर पर देश भर में काम करेगी। दूसरी ओर, सुपर स्टॉकिस्टों का चैनल बंद हो जाएगा।
कंपनी ने कहा, ‘एकीकरण प्रक्रिया के दौरान हमने महसूस किया कि डिजिटल प्रौद्योगिकी का फायदा उठाना और हमारे स्टॉकिस्टों एवं डीलरों के नेटवर्क के साथ सीधे तौर पर काम करना हमारे लिए काफी महत्त्वपूर्ण है। इससे हमें अपने वितरण का दायरा बढ़ाने और मार्केटप्लेस में इन-स्टोर निष्पादन में मदद मिलेगी।’ गुजरात के एक ट्रेड पार्टनर ने कहा, ‘बुधवार को कंपनी से अचानक फोन आया और हमें एक महीने के भीतर अपना परिचालन समेटने का नोटिस दे दिया है। हमने उन्हें पत्र लिखकर आगे की राह पर प्रबंधन से चर्चा करने के लिए समय मांगा है। कंपनी ने अपने जवाब में कहा कि नोटिस अवधि को दो महीने तक बढ़ा दिया गया है और इस दौरान जरूरत पडऩे पर हमें मदद दी जाएगी। हालांकि यह हम सब के लिए काफी चुनौतीपूर्ण समय है। ऐसे में वर्षों से चल रहे कारोबार को समेटना आसान नहीं होगा।’ कंपनी की ओर से सुपर स्टॉकिस्टों को भेजे गए मेल को बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी देखा है।

First Published - July 12, 2020 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट