facebookmetapixel
बजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?

Tata Communications 99.3 करोड़ में खरीदेगी OSSE फ्रांस की बाकी बची हिस्सेदारी

Tata Communications की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी Tata Communications International Pte ओएसिस स्मार्ट सिम यूरोप में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरधारिता हासिल करेगी।

Last Updated- July 11, 2023 | 9:01 AM IST
Tata Communications Share price

टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) eSIM कंपनी OSSE फ्रांस में बाकी बची 41.9 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। ये अधिकग्रहण 99.3 करोड़ रुपये में होगा। कंपनी का मानना है की ये डील एक महीने में पूरी हो जाएगी।

इस अधिग्रहण के बाद टाटा कम्युनिकेशंस की सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस इंटरनेशनल पीटीई (Tata Communications International Pte (TCIPL)) ओएसिस स्मार्ट सिम यूरोप (Oasis Smart SIM Europe) में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरधारिता हासिल करेगी।

कंपनी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा, “टीसीआईपीएल, ओएसएसई फ्रांस में संपूर्ण इक्विटी ओनरशिप खरीदेगी, बकाया 41.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदकर टीसीआईपीएल, ओएसएसई फ्रांस में अपनी हिस्सेदारी को मौजूदा 58.1 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर देगी।”

गौरतलब है कि 2020 में, टीसीआईपीएल ने ओएसिस स्मार्ट सिम यूरोप एसएएस (ओएसएसई फ्रांस) और ओएसिस स्मार्ट ई-सिम पीटीई लिमिटेड (ओएसईपीएल) ओएसिस में 58.1 फीसदी मोजेरिटी इक्विटी हिस्सेदारी खरीद ली थी। जिसके चलते ओएसएसई फ्रांस और ओएसईपीएल इसकी सहायक कंपनियां बन गईं थी । ओएसईपीएल, ओएसएसई फ्रांस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

ओएसिस (Oasis), eSIM और सिम टेक्नोलॉजी को लागू करने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और दूसरी जरूरी सेवाएं उपलब्ध करवाती है। इसने दुनिया भर में 350 मिलियन से अधिक ऑपरेटिंग सिस्टम बेचे हैं। कंपनी ने 100 से ज्यादा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों के साथ काम किया है।

First Published - July 11, 2023 | 9:01 AM IST

संबंधित पोस्ट