ऑनलाइन फूड और किराना डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) का घाटा 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 के बीच पिछले साल की तुलना में 80 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि इसके फूड डिलिवरी कारोबार के सकल बिक्री मूल्य (GMV) में 26 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी की सबसे बड़ी निवेशक प्रोसस ने मंगलवार को अपनी वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
इस बीच इसकी फिनटेक पेयू (PayU) का राजस्व पिछले साल की तुलना में 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 39.9 करोड़ डॉलर रहा। वित्त वर्ष 23 में पेयू को एक करोड़ डॉलर का व्यापारिक घाटा हुआ क्योंकि उसे अपना लेजीपे कार्ड कारोबार बंद करना पड़ा था।
दक्षिण अफ्रीका के समूह नैस्पर्स की नीदरलैंड में सूचीबद्ध अंतरराष्ट्रीय परिसंपत्ति शाखा, जिसने बैजूस, फार्मेसी और एरुडिटस जैसी भारतीय यूनिकॉर्न में निवेश किया है, की स्विगी में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Also read: IPL 2023 फाइनल के दौरान Swiggy पर ‘सबसे ज्यादा ऑर्डर हुई ये डिश, एक मिनट में आए 212 ऑर्डर
प्रोसस ने कहा कि स्विगी के व्यापार घाटे में हमारी हिस्सेदारी बढ़कर 18 करोड़ डॉलर (वित्त वर्ष 22 में 10 करोड़ डॉलर) हो गई। इंस्टामार्ट में निवेश के कारण ऐसा हुआ, जो इस साल अपने शीर्ष स्तर पर था। इसका मतलब यह है कि वर्ष के दौरान फूड एग्रीगेटर को कुल मिलाकर लगभग 54.5 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ।
इसके अलावा स्विगी के राजस्व में इसकी हिस्सेदारी 40 प्रतिशत बढ़कर 29.7 करोड़ डॉलर हो गई, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 21.2 करोड़ डॉलर थी। यह ऑर्डर के अधिक औसत मूल्य और डिलिवरी शुल्क तथा विज्ञापन बिक्री से राजस्व में वृद्धि को दर्शाती है। इससे फूड डिलिवरी फर्म का कुल राजस्व लगभग 90 करोड़ डॉलर हो गया है।