facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Swiggy ने पेश किया इंटरनैशनल लॉगइन फीचर, 27 देशों के ग्राहक उठा सकेंगे ऐप की सेवाओं का लाभ

विदेश में रहने वाले भारतीय अब स्विगी ऐप के माध्यम से भारत में अपने प्रियजनों को आसानी से भोजन और उपहार भेज सकेंगे, अंतरराष्ट्रीय नंबर और क्रेडिट कार्ड से होगा भुगतान।

Last Updated- October 25, 2024 | 10:30 PM IST
Swiggy Q2 Results

ऑनलाइन भोजन और राशन मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म स्विगी ने इंटरनैशनल लॉगइन पेश किया है। यह ऐसा फीचर है जो अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और यूएई समेत 27 देशों को स्विगी ऐप पर मिलने वाले सभी ऑफर का लाभ उठाने का मौका देता है। इसमें ग्राहकों के सामने शर्त यह है कि उन्हें इसके लिए अपना इंटरनैशनल फोन नंबर इस्तेमाल करना होगा।

खाना ऑर्डर करना हो या स्विगी के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट पर खरीदारी करनी हो अथवा स्विगी डाइनआउट के जरिए टेबल बुक करनी हो, यह स्थाई फीचर हमेशा और लगातार काम करेगा। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड या वहां उपलब्ध यूपीआई विकल्प के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। फर्म का कहना है कि इस फीचर से कहीं भी बैठे ग्राहकों को स्विगी की तमाम सेवाएं इस्तेमाल करने में अधिक सुविधा होगी।

स्विगी का कहना है कि भारत में रहने या कुछ समय के लिए यहां आए ग्राहकों ने फर्म से इस तरह का फीचर लाने की मांग की थी, ताकि उन्हें खाना या अन्य सामान ऑर्डर करने में आसानी हो। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा उन ग्राहकों को होगा जो विदेश में रहते हैं और यहां भारत में अपने माता-पिता अथवा रिश्तेदारों को गिफ्ट और अन्य जरूरी सामान भेजना चाहते हैं।

स्विगी के सह-संस्थापक और मुख्य विकास अधिकारी फणी किशन कहते हैं, ‘त्योहारों जैसे मौकों पर पारिवारिक समारोहों में खाना और उपहार अवश्य ही दिए जाते हैं। ऐसे खास मौकों पर विदेश में बैठे लोग भी भारत में अपनों से दूर महसूस नहीं करेंगे और वे स्विगी के इस अंतरराष्ट्रीय लॉगइन का इस्तेमाल कर सरप्राइज के तौर पर परिवार के लोगों को उपहार भेज सकते हैं। जल्द ही एनआरआई को और भी इस प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी।’

First Published - October 25, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट