ऑनलाइन भोजन और राशन मुहैया कराने वाले प्लेटफॉर्म स्विगी ने इंटरनैशनल लॉगइन पेश किया है। यह ऐसा फीचर है जो अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और यूएई समेत 27 देशों को स्विगी ऐप पर मिलने वाले सभी ऑफर का लाभ उठाने का मौका देता है। इसमें ग्राहकों के सामने शर्त यह है कि उन्हें इसके लिए अपना इंटरनैशनल फोन नंबर इस्तेमाल करना होगा।
खाना ऑर्डर करना हो या स्विगी के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट पर खरीदारी करनी हो अथवा स्विगी डाइनआउट के जरिए टेबल बुक करनी हो, यह स्थाई फीचर हमेशा और लगातार काम करेगा। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड या वहां उपलब्ध यूपीआई विकल्प के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। फर्म का कहना है कि इस फीचर से कहीं भी बैठे ग्राहकों को स्विगी की तमाम सेवाएं इस्तेमाल करने में अधिक सुविधा होगी।
स्विगी का कहना है कि भारत में रहने या कुछ समय के लिए यहां आए ग्राहकों ने फर्म से इस तरह का फीचर लाने की मांग की थी, ताकि उन्हें खाना या अन्य सामान ऑर्डर करने में आसानी हो। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा उन ग्राहकों को होगा जो विदेश में रहते हैं और यहां भारत में अपने माता-पिता अथवा रिश्तेदारों को गिफ्ट और अन्य जरूरी सामान भेजना चाहते हैं।
स्विगी के सह-संस्थापक और मुख्य विकास अधिकारी फणी किशन कहते हैं, ‘त्योहारों जैसे मौकों पर पारिवारिक समारोहों में खाना और उपहार अवश्य ही दिए जाते हैं। ऐसे खास मौकों पर विदेश में बैठे लोग भी भारत में अपनों से दूर महसूस नहीं करेंगे और वे स्विगी के इस अंतरराष्ट्रीय लॉगइन का इस्तेमाल कर सरप्राइज के तौर पर परिवार के लोगों को उपहार भेज सकते हैं। जल्द ही एनआरआई को और भी इस प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी।’