दिल्ली की अदालत ने रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के अध्यक्ष व मालिक आर.के. अरोड़ा को मनी लॉन्डरिंग मामले में 10 जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेजा।
ईडी ने मंगलवार को उन्हें करीब तीन दौर में चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था और आज यानी बुधवार को दिल्ली की PMLA अदालत में पेश किया, जहां उन्हें 10 जुलाई तक ED के हिरासत में भेज दिया गया।
बता दें कि अरोड़ा को धनशोधन रोकथाम कानून (PMLA) की कई धाराओं के तहत कई दिनों तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को ED ने दिल्ली की अदालत के समक्ष पेश कर उन्हें रिमांड में लेने की अपील की जिसे अदालत की तरफ से मंजूरी मिल गई।
क्यों हो रही पूछताछ
पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरटेक ग्रुप, उसके निदेशकों और प्रमोटरों के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग का यह मामला दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न प्राथमिकी पर आधारित है।
ED ने अप्रैल में रियल एस्टेट समूह और उसके निदेशकों की 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी।