रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक लिमिटेड दिल्ली-एनसीआर में अपनी 18 आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए संस्थागत निवेशकों से 1,600 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी के चेयरमैन आर के अरोड़ा ने यह जानकारी दी है।
अरोड़ा ने कहा कि कंपनी ने यह राशि जुटाने के लिए निवेशकों के साथ शुरुआती समझौता किया है। अभी इसको लेकर जांच-परख की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने हालांकि निवेशकों के नामों का खुलासा नहीं किया।
अरोड़ा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमें मौजूदा परियोजनाओं को पूरा करने और ग्राहकों को उनके फ्लैट सौंपने के उद्देश्य से अंतरिम वित्तपोषण जुटाने के लिए हाल में उच्चतम न्यायालय से मंजूरी मिली है।” उन्होंने कहा, “हमारी योजना लगभग 1,600 करोड़ रुपये जुटाने की है। उम्मीद है कि हम यह जुलाई अंत तक कर लेंगे।”
अरोड़ा ने बताया कि सुपरटेक लिमिटेड के अंतर्गत 18 आवासीय परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें 50,000 अपार्टमेंट हैं। उन्होंने कहा, “हमें अपने ग्राहकों को 17,000 फ्लैट सौंपने हैं। हमारी योजना अगले दो वर्षों में ये फ्लैट सौंपने की है।” उन्होंने कहा कंपनी को इन लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये की जरूरत है।