Suzlon Energy Share Price: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार (14 नवंबर) को एनर्जी शेयर सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। सुजलॉन में बाजार खुलते ही 5 फीसदी का अपर सर्किट (56.78 रुपये) लग गया। इससे पहले, बीते पांच कारोबारी सेशन में शेयर में करीब 22 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई। बुधवार के कारोबार में शेयर 9.26% लुढ़ककर 53.89 रुपये स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार को बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली और इसमें अपर सर्किट लग गया। हालांकि, यह अभी भी अपने एक साल के टॉप से 34 फीसदी नीचे है। BSE पर 12 सितंबर 2024 को यह शेयर ने 52 हफ्ते का हाई (86.04 रुपये पर) बनाया था। यह शेयर का एक साल का रिकॉर्ड उच्च स्तर है। एनर्जी शेयर का 52 हफ्ते का लो 33.83 रुपये (21 दिसंबर 2023) है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर तीन बड़े लेनदेन में 1.22 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। ये शेयर 56.3 रुपये से 56.66 रुपये की कीमत पर खरीदे-बेचे गए।
कैसा रहा Suzlon Energy का दूसरी तिमाही का नतीजा?
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 96% की बढ़ोतरी दर्ज की है। बीएसई में दाखिल जानकारी के अनुसार, इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹200.20 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹102.29 करोड़ था।
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी की मुख्य संचालन से होने वाली आय में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर ₹2,092.99 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹1,417.21 करोड़ था।
Suzlon Energy: 2 साल में 590% उछला
कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर बीते 2 साल में 589.08% चढ़े। वहीं, बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को 46.95% का मुनाफा दिया है।
जानें कंपनी के बारे में-
सुजलॉन एनर्जी, पुणे, महाराष्ट्र में स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है और भारत की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर मानी जाती है। यह कंपनी पवन टरबाइन निर्माण में विशेषज्ञता रखती है और इसका वैश्विक प्रभाव 17 देशों में फैला हुआ है। अब तक सुजलॉन द्वारा 20,000 मेगावाट से अधिक की विंड एनर्जी प्रोजेक्ट स्थापित की जा चुकी हैं, जो रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में कंपनी की सशक्त उपस्थिति और योगदान को दर्शाता है।