ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ा रहीं इस्पात कंपनियां

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:23 AM IST

इस्पात कंपनियां देश में ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं। इसके लिए वे विभिन्न विकल्पों पर गौर कर रही हैं। तरल ऑक्सीजन के परिवहन संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए इस्पात कंपनियां अपने संयंत्रों के समीप कोविड अस्पतालों और केंद्रों को स्थापित करने से लेकर इस्पात उत्पादन में कटौती की कीमत पर भी ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। प्राथमिक इस्पात उत्पादक ऐसे समाधान तलाश रहे हैं जिन्हें कम से कम समय में हासिल किया जा सके।
सज्जन जिंदल के नियंत्रण वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने रोजाना 1,000 टन तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ा दी है और अप्रैल 2021 के दौरान तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति 20,000 टन से अधिक होने की उम्मीद है। जेएसडब्ल्यू के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने मंगलवार को एक बयान में कहा था, ‘इस्पात के उत्पादन के मुकाबले लोगों की जान बचाना कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण है। कंपनी के पास उपलब्ध किसी भी संसाधन की जब तक देश को जरूरत होगी तब तक उत्पादन प्रभावित हो सकता है।’ कंपनी ने कहा, ‘जेएसडब्ल्यू स्टील इस संकट काल में लोगों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है भले ही कंपनी के संयंत्रों में उत्पादन को कम करना पड़े। हम अपने देश के हित में तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’ रविवार को जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि एलएमओ की आपूर्ति को इस महीने के अंत तक रोजाना 900 टन तक बढ़ाया गया है। लेकिन आगे इसमें और बढ़ोतरी की जाएगी।
ऑक्सीजन विनिर्माताओं और एलएमओ की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनियों के प्रमुखों के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्चस्तरीय बैठक के बाद प्रमुख इस्पात कंपनियां एलएमओ की आपूर्ति बढ़ा रही हैं।
आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) और जेएसडब्ल्यू स्टील अपने संयंत्रों के आसपास कोविड अस्पताल और केंद्र स्थापित कर रही हैं ताकि रोगियों आसानी से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक के 72 घंटों के भीतर एएम/एनएस इंडिया ने गुजरात के हजीरा में अपने संयंत्र के समीप 250 बिस्तरों वाला एक कोविड अस्पताल तैयार कर दिया।

अस्पतालों को 3,650 टन आपूर्ति
इस्पात कंपनियों ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण देश में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मंगलवार को अस्पतालों को 3,650 टन तरल ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति की। इस्पात मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। इस्पात मंत्रालय के निर्देश पर देश में मौजूद इस्पात संयंत्र विभिन्न राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं ताकि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा सके। इस्पात संयंत्रों से मेडिकल ऑक्सीजन की रोजाना आपूर्ति 3,000 टन को पार कर चुकी है। सोमवार को 3,122 टन और मंगलवार को 3,650 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। एजेंसियां

First Published : April 28, 2021 | 11:53 PM IST