Representational Image
निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को मुख्य वित्त अधिकारी सौमेन रे को 1 जनवरी, 2026 से समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (ग्रुप सीएफओ) के पद पर पदोन्नत किया है। कंपनी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।
सुनील मित्तल की दूरसंचार सेवा प्रदाता ने गोपाल विट्टल को भारती एयरटेल के कार्यकारी उपाध्यक्ष और शाश्वत शर्मा को कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्य अधिकारी के पद पर पदोन्नत करने की बात एक बार फिर कही है। उनका कार्यकाल 1 जनवरी, 2026 से प्रभावी होगा। ये घोषणाएं अक्टूबर 2024 में की गई थीं। कंपनी में बीते चार वर्षों से मुख्य वित्त अधिकारी और एयरटेल के निवेशक सम्मेलनों में नियमित रूप से मौजूद रहने वाले सौमेन रे अपने वरिष्ठ विट्टल को रिपोर्ट करेंगे।
कंपनी ने अक्टूबर 2024 में कहा था कि विट्टल को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए भारती के नामित निदेशक के रूप में एयरटेल अफ्रीका पीएलसी के बोर्ड में नियुक्त किया जाएगा। 1 जनवरी, 2026 से कंपनियों की निगरानी के अलावा विट्टल डिजिटल और प्रौद्योगिकी, नेटवर्क रणनीति, खरीद और प्रतिभा के क्षेत्रों में समूह में तालमेल को बढ़ावा देने का भी काम देखेंगे। शीर्ष कार्यकारी अधिकारी समूह की रणनीति पर भी ध्यान देंगे और संगठन को उसके विकास के अगले चरण के लिए तैयार करने पर जोर देंगे। ये बदलाव एक सुव्यवस्थित और सफल परिवर्तन प्रक्रिया के बाद हुए हैं।
शर्मा को अक्टूबर 2024 में मुख्य कार्य अधिकारी पद पर नामित किया गया था और तब से उन्होंने इस भूमिका की तैयारी में विट्टल के साथ मिलकर कारोबार के विभिन्न पहलुओं पर काफी समय बिताया है। पदोन्नति से पहले वह कंपनी में मुख्य परिचालन अधिकारी थे। शर्मा भी विट्टल को रिपोर्ट करेंगे।
फिलहाल वित्तीय नियंत्रक की भूमिका निभाने वाले अखिल गर्ग को भी पदोन्नत किया गया है। गर्ग अगले साल 1 जनवरी से मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) का पदभार संभालेंगे।
गर्ग लगभग 12 वर्षों से एयरटेल के साथ हैं और उन्होंने हेक्साकॉम आईपीओ सहित कई व्यावसायिक परियोजनाओं का नेतृत्व करते हुए विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं। नई भूमिका में अखिल गर्ग शाश्वत और सौमेन को रिपोर्ट करेंगे। कंपनी के संयुक्त कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी रोहित पुरी को भारती एयरटेल के कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।