बाजार

चार्ट्स ने दिया ग्रीन सिग्नल! ICICI, HDFC, SBI समेत इन 5 Bank Stocks में 30% तक रिटर्न का संकेत

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के आकाश शाह के अनुसार, प्राइवेट और PSU बैंक दोनों में मजबूती, तकनीकी चार्ट्स पर बन रहे हैं पॉजिटिव संकेत

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 19, 2025 | 9:39 AM IST

Bank Stocks to Buy: शेयर बाजार के चार्ट्स पर बैंकिंग सेक्टर लगातार बेहतर प्रदर्शन करता नजर आ रहा है। प्राइवेट बैंक और सरकारी (PSU) बैंक- दोनों में मजबूती दिख रही है। प्राइवेट बैंक लंबे समय की तेजी के ट्रेंड में रहते हुए अभी थोड़ा ठहराव (कंसोलिडेशन) दिखा रहे हैं, जबकि सरकारी बैंकों में तेज रैली के बाद लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है।

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट आकाश शाह के मुताबिक, तकनीकी नजरिए से देखें तो प्राइवेट बैंक अपेक्षाकृत स्थिर रिटर्न देने वाले माने जा रहे हैं, जबकि सरकारी बैंक ज्यादा उतार-चढ़ाव के साथ बेहतर कमाई का मौका दे सकते हैं। अगर बैंकिंग इंडेक्स अपने अहम सपोर्ट लेवल के ऊपर बना रहता है, तो 2026 तक इस सेक्टर में 18 से 30 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि, निवेश के समय सही शेयर चुनना और जोखिम को संभालना जरूरी रहेगा।

आकाश शाह कहते हैं कि तकनीकी आधार पर आने वाले समय के लिए पांच बैंकिंग शेयर मजबूत नजर आ रहे हैं।

टॉप 5 Bank Stocks to Buy

ICICI Bank

संभावित टारगेट: ₹1,500–1,550

अपसाइड की संभावना: ~25–30%

संभावित सपोर्ट: ₹1,300–1,320

ICICI बैंक का शेयर डेली चार्ट पर ऊपर की ओर बढ़ते चैनल में कारोबार कर रहा है। हाल की गिरावट में शेयर ने अपने सपोर्ट लेवल का सम्मान किया है, जिससे तेजी का ट्रेंड बरकरार दिखता है। अगर शेयर बीच के रेजिस्टेंस को पार करता है, तो इसमें नई तेजी शुरू हो सकती है। इस शेयर का संभावित टारगेट 1,500 से 1,550 रुपये के बीच है, जबकि सपोर्ट 1,300 से 1,320 रुपये पर माना जा रहा है। इस तरह से इसमें करीब 25 से 30 प्रतिशत तक की तेजी की संभावना है।

HDFC Bank

संभावित टारगेट: ₹1,050–1,080

अपसाइड की संभावना: ~20–22%

संभावित सपोर्ट: ₹950–960

HDFC बैंक का शेयर लंबे समय के सपोर्ट के ऊपर टिककर साइडवेज चल रहा है। यह संकेत देता है कि बड़े निवेशक इसमें लगातार खरीदारी कर रहे हैं। शेयर ने बिकवाली का दबाव अच्छी तरह झेला है। अगर यह अपने ऊपरी दायरे को पार करता है, तो फिर से तेजी देखने को मिल सकती है। इसका टारगेट 1,050 से 1,080 रुपये और सपोर्ट 950 से 960 रुपये के आसपास है। इसमें 20 से 22 प्रतिशत की बढ़त की संभावना है।

IndusInd Bank

संभावित टारगेट: ₹1,000–1,050

अपसाइड की संभावना: ~25–30%

संभावित सपोर्ट: ₹780–800

IndusInd बैंक के शेयर में धीरे-धीरे रिकवरी का पैटर्न बनता दिख रहा है। चार्ट पर इसमें राउंडेड बॉटम का संकेत मिला है, जो यह बताता है कि बिकवाली का दौर खत्म होकर अब खरीदारी शुरू हो रही है। अगर शेयर मौजूदा स्तरों के ऊपर बना रहता है, तो इसमें अच्छी तेजी आ सकती है। इसका टारगेट 1,000 से 1,050 रुपये और सपोर्ट 780 से 800 रुपये के बीच माना जा रहा है। इसमें 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़त की संभावना है।

SBI

संभावित टारगेट: ₹1,100–1,150

अपसाइड की संभावना: ~18–22%

संभावित सपोर्ट: ₹930–940

SBI के शेयर में तेज उछाल के बाद अब थोड़ी स्थिरता देखने को मिल रही है। चार्ट पर यह तेजी जारी रहने वाला पैटर्न बना रहा है। शेयर अपने अहम मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है, जो मजबूती का संकेत है। अगर यह कंसोलिडेशन से बाहर निकलता है, तो इसमें फिर से तेजी आ सकती है। SBI का टारगेट 1,100 से 1,150 रुपये और सपोर्ट 930 से 940 रुपये के आसपास है। इसमें 18 से 22 प्रतिशत की बढ़त संभव है।

Bank of Baroda

संभावित टारगेट: ₹330–350

अपसाइड की संभावना: ~20–25%

संभावित सपोर्ट: ₹275–280

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में तेज तेजी के बाद ऊंचे स्तर पर मजबूती देखने को मिल रही है। शेयर अहम सपोर्ट और मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है, जिससे यह साफ होता है कि निवेशक ऊंचे दामों पर भी खरीदारी कर रहे हैं। इसका चार्ट अभी भी तेजी की ओर इशारा करता है। इस शेयर का टारगेट 330 से 350 रुपये और सपोर्ट 275 से 280 रुपये बताया जा रहा है। इसमें 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़त की संभावना है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।

First Published : December 19, 2025 | 9:09 AM IST