Representational Image
रिटेल मॉल डेवलपर द फीनिक्स मिल्स का शेयर खपत में मजबूत वृद्धि और नई संपत्तियों के मजबूत प्रस्ताव के दम पर अपने सालाना ऊंचे स्तर के पास कारोबार कर रहा है। सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरों ने इस मॉल ऑपरेटर के लिए अपने आय अनुमान बढ़ा दिए थे। अक्टूबर की शुरुआत से शेयर में लगभग 14 प्रतिशत की तेजी आई है और यह अभी वित्त वर्ष 2027 के आय अनुमान के 44 गुना पर कारोबार कर रहा है।
उपभोग में मजबूत वृद्धि के कारण कंपनी ने सितंबर तिमाही में राजस्व में 22 प्रतिशत और परिचालन लाभ में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। उस तिमाही में खपत में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जबकि वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में यह वृद्धि 12 प्रतिशत थी। यह बढ़ोतरी फीनिक्स पैलेडियम (मुंबई), फीनिक्स सिटेडल (इंदौर), पैलेडियम अहमदाबाद, फीनिक्स मॉल ऑफ द मिलेनियम (पुणे) और फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया (बेंगलूरु) की वजह से हुई। फीनिक्स मार्केटसिटी बेंगलूरु और पुणे मॉल के लिए मौजूदा रीपोजशनिंग के कारण खपत सालाना आधार पर सपाट रही।
जियोजित रिसर्च ने इस शेयर को अपग्रेड किया है। उसका मानना है कि कंपनी का प्रीमियम पर लगातार फोकस, परिसंपत्ति दक्षता और अनुशासित पूंजी नियोजन से मजबूत दीर्घावधि वृद्धि और मूल्य सृजन को मदद मिलने की उम्मीद है। उसने रेटिंग को ‘होल्ड’ से बढ़ाकर ‘खरीदें’ कर दिया है और कीमत लक्ष्य संशोधित करके 1,996 रुपये कर दिया है।
फीनिक्स मिल्स के लिए सितंबर तिमाही में इलेक्ट्रॉनिक और मल्टीप्लेक्स सेगमेंट ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और इसमें सालाना 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई। फैशन में 17 प्रतिशत और उसके बाद ज्वैलरी सेगमेंट में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
नोमूरा रिसर्च ने कंपनी के पूरे हो चुकी आवासीय परियोजना में उम्मीद से बेहतर बिक्री और जीएसटी दर में बदलाव तथा वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में फीनिक्स मार्केट सिटी मॉल्स में दर्ज की गई बेहतर कारोबारी गतिविधियों के कारण मौजूदा मॉलों में आगे मजबूत खपत वृद्धि की उम्मीद के चलते वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के लिए कंपनी की प्रति शेयर आय को क्रमशः 10 प्रतिशत और 5 प्रतिशत बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने कंपनी के लिए अपने कीमत लक्ष्य को पहले के 1,350 रुपये से बढ़ाकर 1,450 रुपये कर दिया है। हालांकि, मूल्यांकन की चिंताओं, मार्जिन दबाव और खपत वृद्धि की गति को देखते हुए उसने शेयर पर ‘घटाएं’ रेटिंग दी है।