सॉफ्टवेयर एप्लीकेशनों को अपनाने में उद्यमों की मदद करने वाले सास स्टार्टअप व्हाटफिक्स ने सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 के नेतृत्व में सीरीज डी फंडिंग में 9 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। एट रोड्स वेंचर्स, सिकोइया कैपिटल इंडिया, ड्रैगोनीयर इन्वेस्टमेंट गु्रप, एफ-प्राइम कैपिटल और सिस्को इन्वेस्टमेंट्स ने भी इस निवेश राउंड में हिस्सा लिया।
बेंगलूरु के इस स्टार्टअप ने अब तक 13.98 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है और कंपनी का मूल्यांकन अब ताजा कोष उगाही के साथ तीन गुना बढ़कर 60 करोड़ डॉलर हो गया है।
कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल अमेरिकी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बनाने, एशिया प्रशांत और यूरोप जैसे नए बाजारों में वैश्विक विस्तार की राह तेज करने पर करेगी। मौजूदा समय में कंपनी का करीब 75 प्रतिशत राजस्व अमेरिकी बाजार से आता है। व्हाटफिक्स इस नई पूंजी का इस्तेमाल आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), एंटरप्राइज सॉल्युशन, और निजी अनुभव मुहैया कराने पर भी करेगी। व्हाटफिक्स के मुख्य कार्याधिकारी एवं सह-संस्थापक खादिम बट्टी ने कहा, ‘जब आप ड्राइविंग कर रहे होते हैं, तो जीपीएस आपको दिशा प्रदान कर सही समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंचने में मदद करता है। व्हाटफिक्स भी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के साथ जीपीएस जैसा है, जो उसे खास कार्य पूरा करने में सक्षम बनाता है।’
उन्होंने कहा, ‘ताजा कोष उगाही से हमारी स्थिति बाजार दिग्गज के तौर पर और अधिक मजबूत हुई है, क्योंकि हमने वैश्विक रूप से अपनी पेशकशों को बढ़ाने और शानदार ग्राहक सेवा उन व्यवसायियों को लगातार मुहैया कराने की योजना बनाई है, जो डिजिटल रूपांतरण पहलों के जरिये हमारा मार्गदर्शन चाहते हैं।’
स्टार्टअप पहले से ही डेस्कटॉप और मोबाइल सॉल्युशन से संपन्न है और संगठन में सभी संभावित सॉफ्टवेयर एप्लीकेशनों को कवर करने के लिए इनमें बड़ा निवेश करेगा। खादिम ने
बताया कि उपयोगकर्ताओं के मार्गदर्शन के अलावा, स्टार्टअप उपयोगकर्ता बदलाव को समझने के लिए एआई में निवेश कर रहा है। कंपनी के करीब 500 वैश्विक ग्राहक हैं।