facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

स्टार्टअप व्हाटफिक्स ने जुटाए 9 करोड़ डॉलर

Last Updated- December 12, 2022 | 3:52 AM IST

सॉफ्टवेयर एप्लीकेशनों को अपनाने में उद्यमों की मदद करने वाले सास स्टार्टअप व्हाटफिक्स ने सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 के नेतृत्व में सीरीज डी फंडिंग में 9 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। एट रोड्स वेंचर्स, सिकोइया कैपिटल इंडिया, ड्रैगोनीयर इन्वेस्टमेंट गु्रप, एफ-प्राइम कैपिटल और सिस्को इन्वेस्टमेंट्स ने भी इस निवेश राउंड में हिस्सा लिया।
बेंगलूरु के इस स्टार्टअप ने अब तक 13.98 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है और कंपनी का मूल्यांकन अब ताजा कोष उगाही के साथ तीन गुना बढ़कर 60 करोड़ डॉलर हो गया है।
कंपनी इस पूंजी का इस्तेमाल अमेरिकी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बनाने, एशिया प्रशांत और यूरोप जैसे नए बाजारों में वैश्विक विस्तार की राह तेज करने पर करेगी। मौजूदा समय में  कंपनी का करीब 75 प्रतिशत राजस्व अमेरिकी बाजार से आता है। व्हाटफिक्स इस नई पूंजी का इस्तेमाल आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), एंटरप्राइज सॉल्युशन, और निजी अनुभव मुहैया कराने पर भी करेगी। व्हाटफिक्स के मुख्य कार्याधिकारी एवं सह-संस्थापक खादिम बट्टी ने कहा, ‘जब आप ड्राइविंग कर रहे होते हैं, तो जीपीएस आपको दिशा प्रदान कर सही समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंचने में मदद करता है। व्हाटफिक्स भी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के साथ जीपीएस जैसा है, जो उसे खास कार्य पूरा करने में सक्षम बनाता है।’
उन्होंने कहा, ‘ताजा कोष उगाही से हमारी स्थिति बाजार दिग्गज के तौर पर और अधिक मजबूत हुई है, क्योंकि हमने वैश्विक रूप से अपनी पेशकशों को बढ़ाने और शानदार ग्राहक सेवा उन व्यवसायियों को लगातार मुहैया कराने की योजना बनाई है, जो डिजिटल रूपांतरण पहलों के जरिये हमारा मार्गदर्शन चाहते हैं।’
स्टार्टअप पहले से ही डेस्कटॉप और मोबाइल सॉल्युशन से संपन्न है और संगठन में सभी संभावित सॉफ्टवेयर एप्लीकेशनों को कवर करने के लिए इनमें बड़ा निवेश करेगा। खादिम ने
बताया कि  उपयोगकर्ताओं के मार्गदर्शन के अलावा, स्टार्टअप उपयोगकर्ता बदलाव को समझने के लिए एआई में निवेश कर रहा है। कंपनी के करीब 500 वैश्विक ग्राहक हैं।

First Published - June 8, 2021 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट