facebookmetapixel
Samvat 2082 में पैसा बनाने का बड़ा मौका! एक्सपर्ट से जानें शेयर, MF और गोल्ड में निवेश के टिप्सBuying Gold on Diwali: ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं? पहले जान लें Karat और Carat में क्या फर्क होता हैSKF India का डिमर्जर आज: शेयरधारकों के लिए बड़ा अपडेट, जानें कितने नए शेयर मिलेंगेAdani Ports और Tata Steel समेत 12 टॉप पिक्स, ब्रोकरेज ने कहा – निफ्टी छू सकता है 28,781Q2 Results Today: Axis Bank, HDB फाइनेंशियल से लेकर IRFC तक, 50 कंपनियों के आज आएंगे नतीजेStock Market Update: शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25200 के ऊपरPPF Update: नौकरी के कारण बदल रहे हैं शहर? ऐसे करें अपना PPF अकाउंट भी ट्रांसफरStocks To Watch Today: Tech Mahindra, Ola Electric, Vedanta समेत इन स्टॉक्स पर रखें पैनी नजर, आज दिख सकता है एक्शनसितंबर में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई में कमी आईखाद्य तेल आयात के शुल्क पर दीर्घावधि की 3 से 5 नीतिगत योजनाओं की दरकार

Starlink को मिला यूनिफाइड लाइसेंस, भारतीय डेटा को विदेश में कॉपी या डिक्रिप्ट करने पर रोक

संचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने बताया कि यह मंजूरी कंपनी के घरेलू कानूनों और सुरक्षा शर्तों का पालन करने पर दी गई

Last Updated- August 24, 2025 | 4:03 PM IST
Starlink india

सरकार ने सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइटर कंपनी स्टारलिंक (Starlink) को देश में ऑपरेशन की अनुमति दे दी है। संचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने बताया कि यह मंजूरी कंपनी के घरेलू कानूनों और सुरक्षा शर्तों का पालन करने पर दी गई है। नियमों के तहत स्टारलिंक भारत के बाहर किसी भी डेटा को कॉपी या डिक्रिप्ट नहीं कर सकेगी। साथ ही भारतीय यूजर्स के इंटरनेट ट्रैफिक को विदेश में किसी भी सिस्टम पर मिरर करने की इजाजत भी नहीं होगी।

स्टारलिंक को मिला यूनिफाइड लाइसेंस

मंत्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सुरक्षा से जुड़ी शर्तों के तहत सैटेलाइट कम्युनिकेशन प्रदाताओं को भारत में ही अर्थ स्टेशन गेटवे स्थापित करने होंगे, जिनके जरिये सैटेलाइट से यूजर्स तक संचार पहुचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग (DoT) ने स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड को यूनिफाइड लाइसेंस (UL) दिया है। यह लाइसेंस तब दिया गया जब अमेरिकी कंपनी ने इसमें तय सभी शर्तों, खासकर सुरक्षा से जुड़ी शर्तों, को मानने पर सहमति जताई। ये शर्तें सभी सैटकॉम कंपनियों पर लागू होती हैं।

Also Read: MCap: Reliance समेत 8 दिग्गज कंपनियों की वैल्यू बढ़ी ₹1.72 लाख करोड़, HDFC बैंक को झटका

भारत में बनाना होगा अर्थ स्टेशन गेटवे

मंत्री ने कहा, “सुरक्षा से जुड़ी शर्तों में भारत में अर्थ स्टेशन गेटवे स्थापित करना शामिल है, ताकि सैटेलाइट आधारित संचार सेवाएं दी जा सकें। इसके तहत भारत से निकलने वाला या भारत आने वाला कोई भी यूजर ट्रैफिक विदेश में स्थित किसी गेटवे से होकर नहीं जाएगा। इसके अलावा भारतीय डेटा की कॉपी या डिक्रिप्शन देश के बाहर नहीं किया जाएगा और भारतीय यूजर ट्रैफिक को विदेश में मौजूद किसी भी सिस्टम या सर्वर पर मिरर नहीं किया जाएगा।”

सैटेलाइट सेवाओं से रोजगार की नई संभावनाएं

उन्होंने यह भी कहा कि दूरसंचार विभाग ने सैटेलाइट आधारित संचार सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन की शर्तों और नियमों, जिसमें स्पेक्ट्रम प्राइसिंग भी शामिल है, पर ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) से सिफारिशें मांगी थीं। ये सिफारिशें विभाग को 9 मई को प्राप्त हुईं।

मंत्री ने कहा कि सैटेलाइट आधारित संचार सेवाएं एक नया और तेजी से बढ़ता क्षेत्र है। इससे देश में रोजगार के नए मौके बनने की उम्मीद है। इसमें टेलीकॉम नेटवर्क की स्थापना, उसका संचालन और मेंटेनेंस शामिल होगा। साथ ही यूजर टर्मिनल उपकरणों से जुड़े कामों में भी लोगों को नौकरी मिल सकेगी।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - August 24, 2025 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट