facebookmetapixel
दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली-NCR में फिर फूटेंगे ‘ग्रीन’ पटाखेDIIs ने 2025 में किया रिकॉर्ड निवेश, भारतीय बाजार में अब तक झोंके 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादातरुण गर्ग होंगे हुंडई मोटर इंडिया के नए एमडी एंड सीईओ, 1 जनवरी 2026 से संभालेंगे जिम्मेदारीTech Mahindra share: Q2 में मुनाफे पर चोट से शेयर 2% फिसला, निवेशक अब क्या करें; बेचें या होल्ड रखें?Gold silver price today: धनतेरस से पहले सोने के भाव ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चांदी भी हुई महंगी; चेक करें आज के रेटIPO के बाद Tata Capital की पहली तिमाही रिपोर्ट जल्द, जानें तारीखUS Green Card: अमेरिकी ग्रीन कार्ड पाना होगा मुश्किल या आसान? ट्रंप सरकार जल्द ला सकती है नए नियमचीन और वियतनाम के समान हो PE टैक्स नियम, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की सरकार से मांगLG Electronics Share: बंपर लिस्टिंग के बाद भी ब्रोकरेज बुलिश, बोले – अभी 20% और चढ़ सकता है शेयरSamvat 2082 में पैसा बनाने का बड़ा मौका! एक्सपर्ट से जानें शेयर, MF और गोल्ड में निवेश के टिप्स

Samvat 2082 में पैसा बनाने का बड़ा मौका! एक्सपर्ट से जानें शेयर, MF और गोल्ड में निवेश के टिप्स

पिछले साल के अनुभव से सीखें और नए साल में अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बनाएं। जानें किन सेक्टर्स और एसेट्स में निवेश करना फायदे का सौदा है।

Last Updated- October 15, 2025 | 10:15 AM IST
Samvat 2082 Investment tips

पिछला साल यानी संवत 2081 शेयर बाजार के लिए कठिन रहा। बाजार में हाई वैल्यूएशन, विदेशी निवेशकों की बिकवाली, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्रेड और वीजा नीतियां, और घरेलू कंपनियों की कम होती कमाई ने रिटर्न को सीमित कर दिया। नतीजतन, BSE सेंसेक्स का रिटर्न केवल 3.3% और Nifty50 का 3.8% रहा। खासकर जिनके पास मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयर ज्यादा थे, उन्हें -3.5% से 3.9% तक का ही रिटर्न मिला।

जैसे ही संवत 2082 शुरू हो रहा है, जो दीवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग (21 अक्टूबर 2025) के साथ होगी, निवेशकों के लिए यह सवाल है कि अपने पोर्टफोलियो को कैसे सही तरीके से बदलें और अपनी संपत्ति बढ़ाएं। विश्लेषकों का कहना है कि निवेश का सबसे सही तरीका एसेट डाइवर्सिफिकेशन, सेक्टर बदलना और नए थीम पर ध्यान देना है। Samvitti Capital के डायरेक्टर प्रभाकर कुदवा के अनुसार, “संवत 2082 में बाजार का नया चक्र शुरू होगा, जो नए शेयर और सेक्टर्स से चलेगा। पुराने लीडर शेयर जरूरी नहीं कि अच्छा प्रदर्शन करें, इसलिए निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को नए घरेलू अवसरों के अनुसार बदलना होगा।”

यह भी पढ़ें: संवत 2082 में म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? निवेश जारी रखें या बना लें दूरी

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पोर्टफोलियो कैसे बनाएं?

विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका की नीतियों में अनिश्चितता के कारण जल्द ही बाजार में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। लेकिन भारत की नीतियां, कम महंगाई, ब्याज दर में कटौती, मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार और स्थिर क्रेडिट रेटिंग निवेशकों को सुरक्षा देती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार पहले ही कई वैश्विक चिंताओं को अपने दामों में शामिल कर चुका है, और अब बड़े आर्थिक झटके कम हो सकते हैं। जैसे-जैसे भारत की कंपनियां अपनी खोई हुई कमाई की रफ्तार को वापस लाने की कोशिश करेंगी, निवेशकों के लिए लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो बनाने का अच्छा मौका मिलेगा।

PGIM India AMC के CIO अनिरुद्ध नाहा ने कहा, “नीतिगत पहल के असर को कमाई में सुधार दिखने में दो से तीन तिमाहियों का समय लगेगा। साथ ही पिछले कुछ तिमाहियों का निचला बेस आने वाले तिमाहियों में कमाई को ऊपर दिखाने में मदद करेगा। निवेशक अपने पोर्टफोलियो को इक्विटी और कीमती धातुओं में बांटकर जोखिम और लाभ का बेहतर संतुलन बना सकते हैं।”

यह भी पढ़ें: Diwali Stocks Picks: SBI, Infosys समेत इन 12 तगड़े स्टॉक्स को खरीदने की सलाह, ब्रोकरेज ने जताई अच्छे रिटर्न की उम्मीद

कौन से सेक्टर्स हो सकते हैं लाभदायक?

अनिरुद्ध नाहा ने कहा कि निवेशक डिस्क्रिशनरी कंजंप्शन, निवेश चक्र में सुधार, डिजिटलाइजेशन और फाइनैंशलाइजेशन जैसे क्षेत्रों में निवेश करें। Edelweiss MF के त्रिदीप भट्टाचार्य ने कहा कि Samvat 2082 में निवेशकों के पोर्टफोलियो में बढ़त वाले और सुरक्षित निवेश का संतुलन होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “ग्रोथ निवेश में घरेलू थीम जैसे बढ़ता उपभोक्ता खर्च, रेट-कट से फायदा मिलने वाले क्षेत्र और AI आधारित अवसरों पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, सुरक्षित निवेश के लिए सोना और चांदी जैसे डिफेंसिव एसेट्स रखना अच्छा रहेगा, जो वैश्विक अनिश्चितताओं से सुरक्षा देते हैं।”

सोना, IPO और कमोडिटी निवेश

विश्लेषकों का सुझाव है कि निवेशक सोना और चांदी में सावधानी से निवेश करें। ये पोर्टफोलियो को अलग-अलग क्षेत्रों में फैलाने में मदद करते हैं, लेकिन हाल ही में इनकी कीमत बढ़ने के कारण अब इनका रिस्क-रिवॉर्ड बैलेंस उतना आकर्षक नहीं रहा। सोने में निवेश को 8-10% तक सीमित रखें और कीमत गिरने पर (DIP) खरीदारी करें। ASK Private Wealth के वरिष्ठ पार्टनर निशांत अग्रवाल ने कहा, “वैश्विक निवेश से निवेशकों के पोर्टफोलियो में कमी को पूरा किया जा सकता है। लेकिन उन्हें अनलिस्टेड शेयरों और महंगे IPOs में ज्यादा निवेश करने से बचना चाहिए।”

First Published - October 15, 2025 | 9:38 AM IST

संबंधित पोस्ट