facebookmetapixel
दुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

तरुण गर्ग होंगे हुंडई मोटर इंडिया के नए एमडी एंड सीईओ, 1 जनवरी 2026 से संभालेंगे जिम्मेदारी

तरुण गर्ग हुंडई मोटर इंडिया का नेतृत्व करने वाले भारतीय होंगे। कंपनी 1996 से भारतीय बाजार में कारोबार कर रही है

Last Updated- October 15, 2025 | 11:03 AM IST
Hyundai motor India MD & CEO Tarun Garg
तरुण गर्ग अभी हुंडई मोटर इंडिया के Whole-time Director और COO हैं।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) तरुण गर्ग 1 जनवरी 2026 से प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) का पदभार संभालेंगे। कंपनी ने बुधवार को एक्सचेज फाइलिंग में यह जानकारी दी। तरुण गर्ग हुंडई मोटर इंडिया का नेतृत्व करने वाले भारतीय होंगे। कंपनी 1996 से भारतीय बाजार में कारोबार कर रही है।

गर्ग की यह नियुक्ति कंपनी के वर्तमान एमडी उन्सू किम के 31 दिसंबर को दक्षिण कोरिया लौटने और हुंडई मोटर कंपनी में एक स्ट्रैटजिक रोल निभाने के फैसले के बाद की गई है।

SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से अगस्त 2025 की अवधि में हुंडई ने भारत में 2,20,233 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.2% कम हैं।

अंतरिम अवधि में रहेंगे एमडी एंड सीईओ-डेज़िग्नेट

शेयर बाजर को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि तरुण गर्ग, जो वर्तमान में कंपनी के Whole-time Director और COO के रूप में कार्यरत हैं, वे उन्सू किम का स्थान लेंगे और 1 जनवरी 2026 से कंपनी के MD और CEO बनेंगे। हालांकि, इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी होगी। इस बीच, वे एमडी और सीईओ डेज़िग्नेट के रूप में काम करेंगे। कंपनी के बोर्ड ने उन्सू किम के योगदान और मार्गदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का अनुभव

तरुण गर्ग ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और आईआईएम लखनऊ से एमबीए किया है। उनके पास ऑटोमोबाइल उद्योग में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में की थी और विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य किया- जैसे रिजनल सेल्स मैनेजर, कॉमर्शल बिजनेस हेड, नेशनल सेल्स एंड मार्केटिंग हेउ, और कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स, पार्ट्स और एक्सेसरीज़)।

हुंडई में गर्ग की अब तक की प्रमुख उपलब्धियां

HMIL में अपने कार्यकाल के दौरान तरुण गर्ग ने कंपनी का मार्केट शेयर और प्रॉफिटेबिलिट को बेहतर बनाया। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग, प्रीमियम चैनल डेवलपमेंट, रूरल मार्केट में विस्तर और यूज्ड कार सेगमेंट में कई पहल की। गर्ग ने 9 कंपनी के मॉडलों में ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) तकनीक शुरू की। साथ ही सेल्स क्वॉलिटी और प्रॉफिट मार्जिन में सुधार किया।

हुंडई ने कहा कि तरुण गर्ग की नियुक्ति कंपनी की लॉन्ग टर्म स्ट्रैटजी हिस्सा है, जिसमें भारत में मजबूत नींव पर काम करते हुए कंपनी को स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर के रूप में ट्रांसफॉर्म करना है।

First Published - October 15, 2025 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट