facebookmetapixel
दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली-NCR में फिर फूटेंगे ‘ग्रीन’ पटाखेDIIs ने 2025 में किया रिकॉर्ड निवेश, भारतीय बाजार में अब तक झोंके ₹6 लाख करोड़ से ज्यादातरुण गर्ग होंगे हुंडई मोटर इंडिया के नए एमडी एंड सीईओ, 1 जनवरी 2026 से संभालेंगे जिम्मेदारीTech Mahindra share: Q2 में मुनाफे पर चोट से शेयर 2% फिसला, निवेशक अब क्या करें; बेचें या होल्ड रखें?Gold silver price today: धनतेरस से पहले सोने के भाव ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चांदी भी हुई महंगी; चेक करें आज के रेटIPO के बाद Tata Capital की पहली तिमाही रिपोर्ट जल्द, जानें तारीखUS Green Card: अमेरिकी ग्रीन कार्ड पाना होगा मुश्किल या आसान? ट्रंप सरकार जल्द ला सकती है नए नियमचीन और वियतनाम के समान हो PE टैक्स नियम, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की सरकार से मांगLG Electronics Share: बंपर लिस्टिंग के बाद भी ब्रोकरेज बुलिश, बोले – अभी 20% और चढ़ सकता है शेयरSamvat 2082 में पैसा बनाने का बड़ा मौका! एक्सपर्ट से जानें शेयर, MF और गोल्ड में निवेश के टिप्स

LG Electronics Share: बंपर लिस्टिंग के बाद भी ब्रोकरेज बुलिश, बोले – अभी 20% और चढ़ सकता है शेयर

LG electronics share: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शानदार डेब्यू के एक दिन बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर बुलिश रुख अपनाया है।

Last Updated- October 15, 2025 | 10:07 AM IST
LG Electronics IPO

LG Electronics Share: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर बाजार में धांसू एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर बीएसई पर 1715 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 1,140 रुपये से 575 रुपये या करीब 51 फीसदी ज्यादा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शानदार डेब्यू के एक दिन बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर बुलिश रुख अपनाया है। मंगलवार को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,689.4 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,029.98 पर बंद हुआ।

LG Electronics पर Emkay Global का टारगेट प्राइस ₹2,050

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। साथ ही स्टॉक पर 2,050 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह शेयर मौजूदा भाव से 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर मंगलवार को 1689 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि एलजी अब तेजी से ग्रोथ की ओर बढ़ने को तैयार है। इसकी पैरेंट कंपनी की ‘ग्लोबल साउथ’ स्ट्रेटेजी के तहत भारत को अगले पांच वर्षों में एक प्रमुख ग्रोथ और निर्यात केंद्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है।

LG Electronics पर Nomura का टारगेट प्राइस ₹1,800

जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 7 फीसदी चढ़ सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हम एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रीमियम ब्रांड फ्रैंचाइज और ‘मैस्टीज” (Mass + Prestige) सेगमेंट पर नए फोकस को लेकर सकारात्मक है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह स्ट्रेटेजी कंपनी के संभावित ग्राहकों का दायरा बढ़ाएगी और बाजार में इसकी हिस्सेदारी को मजबूत करेगी।

ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी की राजस्व वृद्धि दर (CAGR) 10 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है, हालांकि इसमें और वृद्धि की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि कंपनी रणनीति को कितनी अच्छी तरह लागू करती है।

LG Electronics पर Motilal Oswal का टारगेट प्राइस ₹1,800

मोतीलाल ओसवाल ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पर कवरेज शुरू करने के साथ ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह प्राइस बैंड के अपर एन्ड 1140 रुपये से 58 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी में मजबूत वृद्धि की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। यह प्रीमियमाइजेशन, लोकलाइजेशन, एक्सपोर्ट पर फोकस और बी2बी सेगमेंट (बिजनेस-टू-बिजनेस) के विस्तार जैसे कारकों से प्रेरित हैं।

ब्रोकरेज के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भारत के तेजी से बढ़ते कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट से लाभ उठाने की मजबूत स्थिति में है। कंपनी के मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रमुख श्रेणियों में मजबूत हिस्सेदारी और इनोवेशन के साथ घरेलू निर्माण पर बढ़ते फोकस के चलते भविष्य की संभावनाएं अच्छी नजर आती हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 15, 2025 | 9:57 AM IST

संबंधित पोस्ट