facebookmetapixel
Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal का मुनाफा 73% उछला, रेवेन्यू में 202% की जबरदस्त बढ़तदीपिंदर गोयल ने Eternal CEO पद से दिया इस्तीफा; अलबिंदर सिंह धिंडसा को मिली कमानजमीन सौदों में MMR की बादशाहत, 2025 में 500 एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदीWhiteOak MF लाया नया कंजम्प्शन फंड, ₹100 की छोटी SIP से बड़ी ग्रोथ का मौका?Cabinet Decision: अटल पेंशन योजना 2030-31 तक जारी रहेगी, कैबिनेट से मंजूरी; सरकारी सहायता भी बढ़ीAU SFB share: दमदार Q3 के बावजूद 3% टूटा, अब खरीदने पर होगा फायदा ? जानें ब्रोकरेज का नजरिया₹535 से ₹389 तक फिसला Kalyan Jewellers का स्टॉक, क्या अभी और गिरेगा? जानें क्या कह रहे चार्टGroww ने लॉन्च किया Groww Prime, म्युचुअल फंड निवेश होगा अब ज्यादा स्मार्ट और आसान!Cabinet Decision: SIDBI को ₹5,000 करोड़ का इक्विटी सपोर्ट, MSME को मिलेगा सस्ता कर्जStocks To Buy: मार्केट क्रैश में खरीदारी का मौका, बोनांजा की पसंद 3 पीएसयू बैंक शेयर; 27% तक अपसाइड

MCap: Reliance समेत 8 दिग्गज कंपनियों की वैल्यू बढ़ी ₹1.72 लाख करोड़, HDFC बैंक को झटका

MCap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी से टॉप-10 कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप ₹1.72 लाख करोड़ बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही।

Last Updated- August 24, 2025 | 1:42 PM IST
Power Stocks
Representative Image

Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी का असर देश की दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप पर साफ दिखा। टॉप-10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में से आठ का संयुक्त बाजार पूंजीकरण ₹1.72 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ गया। इस बढ़त में सबसे बड़ा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा।

बीते हफ्ते BSE सेंसेक्स 709 अंक या 0.87% चढ़ा था।

किसे हुआ फायदा

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹48,108 करोड़ बढ़कर ₹19.07 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन ₹34,281 करोड़ बढ़कर ₹6.18 लाख करोड़ हो गया।

  • भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹33,899 करोड़ बढ़कर ₹11.02 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

  • बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन ₹20,414 करोड़ बढ़कर ₹5.56 लाख करोड़ हो गया।

  • इन्फोसिस की वैल्यू ₹16,694 करोड़ बढ़कर ₹6.18 लाख करोड़ हो गई।

  • टीसीएस का मार्केट कैप ₹11,487 करोड़ बढ़कर ₹11.05 लाख करोड़ हो गया।

  • आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन ₹6,444 करोड़ बढ़कर ₹10.25 लाख करोड़ पर पहुंचा।

  • एलआईसी का मार्केट कैप ₹822 करोड़ बढ़कर ₹5.63 लाख करोड़ हो गया।

किसे हुआ नुकसान

  • एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन ₹20,041 करोड़ घटकर ₹15.08 लाख करोड़ रह गया।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप ₹9,784 करोड़ घटकर ₹7.53 लाख करोड़ हो गया।

सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज

  2. एचडीएफसी बैंक

  3. टीसीएस

  4. भारती एयरटेल

  5. आईसीआईसीआई बैंक

  6. एसबीआई

  7. इन्फोसिस

  8. हिंदुस्तान यूनिलीवर

  9. एलआईसी

  10. बजाज फाइनेंस

First Published - August 24, 2025 | 12:58 PM IST

संबंधित पोस्ट