facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार भी लाल; HCLTech Q2 और Tata Capital IPO पर नजरStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ा

MCap: Reliance समेत 8 दिग्गज कंपनियों की वैल्यू बढ़ी ₹1.72 लाख करोड़, HDFC बैंक को झटका

MCap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी से टॉप-10 कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप ₹1.72 लाख करोड़ बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही।

Last Updated- August 24, 2025 | 1:42 PM IST
GST reform Impact
Representative Image

Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में तेजी का असर देश की दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप पर साफ दिखा। टॉप-10 सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों में से आठ का संयुक्त बाजार पूंजीकरण ₹1.72 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ गया। इस बढ़त में सबसे बड़ा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा।

बीते हफ्ते BSE सेंसेक्स 709 अंक या 0.87% चढ़ा था।

किसे हुआ फायदा

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹48,108 करोड़ बढ़कर ₹19.07 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन ₹34,281 करोड़ बढ़कर ₹6.18 लाख करोड़ हो गया।

  • भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹33,899 करोड़ बढ़कर ₹11.02 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

  • बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन ₹20,414 करोड़ बढ़कर ₹5.56 लाख करोड़ हो गया।

  • इन्फोसिस की वैल्यू ₹16,694 करोड़ बढ़कर ₹6.18 लाख करोड़ हो गई।

  • टीसीएस का मार्केट कैप ₹11,487 करोड़ बढ़कर ₹11.05 लाख करोड़ हो गया।

  • आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन ₹6,444 करोड़ बढ़कर ₹10.25 लाख करोड़ पर पहुंचा।

  • एलआईसी का मार्केट कैप ₹822 करोड़ बढ़कर ₹5.63 लाख करोड़ हो गया।

किसे हुआ नुकसान

  • एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन ₹20,041 करोड़ घटकर ₹15.08 लाख करोड़ रह गया।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप ₹9,784 करोड़ घटकर ₹7.53 लाख करोड़ हो गया।

सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज

  2. एचडीएफसी बैंक

  3. टीसीएस

  4. भारती एयरटेल

  5. आईसीआईसीआई बैंक

  6. एसबीआई

  7. इन्फोसिस

  8. हिंदुस्तान यूनिलीवर

  9. एलआईसी

  10. बजाज फाइनेंस

First Published - August 24, 2025 | 12:58 PM IST

संबंधित पोस्ट