विमान कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) की घरेलू बाजार हिस्सेदारी इस साल सितंबर में कम होकर 2 फीसदी रह गई है। मंगलवार को जारी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
पिछले साल जनवरी में आर्थिक संकटों का सामना कर रही इस विमानन कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 7.3 फीसदी थी। उल्लेखनीय है कि बीते 23 सितंबर को स्पाइसजेट ने 3,000 करोड़ रुपये जुटाई है।
इस महीने की शुरुआत में विमानन कंपनी ने नियामक को कहा था कि वह इस 3,000 करोड़ रुपये का उपयोग जमीन पर खड़े अपने 36 विमानों को इस साल के अंत तक दोबारा परिचालन में लाने के लिए करेगी। इसके बाद उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इसकी घरेलू बाजार हिस्सेदारी में इजाफा होगा क्योंकि इसके अधिक विमान परिचालन में आ जाएंगे।
कुल मिलाकर, सभी भारतीय विमानन कंपनियों से कुल 1.30 करोड़ घरेलू यात्रियों ने यात्रा की, जो पिछले साल के मुकाबले 6.38 फीसदी अधिक है। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की घरेलू बाजार हिस्सेदारी पिछले महीने 63 फीसदी थी।