पिछली कई तिमाहियों से नकदी किल्लत का सामना कर रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट की अगस्त में घरेलू बाजार हिस्सेदारी घटकर महज 2.3 फीसदी रह गई है। शुक्रवार को जारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। पिछले साल जनवरी में विमानन कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 7.3 फीसदी थी।
अगस्त में स्पाइसजेट से 3.02 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी है जो एक साल पहले के मुकाबले 44.2 फीसदी की गिरावट है।
कुल मिलाकर सभी भारतीय विमानन कंपनियों से 1.31 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की है जो एक साल पहले के मुकाबले 5.7 फीसदी की वृद्धि है। भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो की पिछले महीने घरेलू बाजार में 62.4 फीसदी हिस्सेदारी रही।