विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) के चेयरमैन अजय सिंह ने आज कंपनी की 18वीं वर्षगांठ के अवसर पर कर्मचारियों को भेजे संदेश में कहा कि स्पाइसजेट अपनी सबसे कठिन चुनौतियों से पार पा रही है और विकास की नई योजना लिख रही है।
सिंह ने वर्ष 2015 में विमानन कंपनी की कमान संभाली थी और इसे संकट से दूर ले गए थे। हालांकि पट्टादाताओं द्वारा विमान जब्त करने और दिवाला कार्रवाई शुरू किए जाने से आठ साल बाद विमानन कंपनी फिर से दिक्कत में आ गई।
अलबत्ता सिंह ने विकास के संबंध में आशा जताई है क्योंकि विमानन कंपनी ठप विमानों को फिर से सक्रिय कर रही है और अपनी बैलेंस शीट का भी पुनर्गठन कर रही है। सिंह ने कहा कि कभी हार न मानना हमारे डीएनए में है। सबसे कठिन समय में स्पाइसजेट ने अपनी दृढ़ता और साहस से दुनिया को चौंका दिया है और हम फिर से यह करेंगे।
उन्होंने कहा कि लड़ना और डटे रहना और कभी हार न मानना हमारा कर्म था। हमने अपनी सबसे कठिन चुनौतियों से दोबारा उभरना शुरू कर दिया है और बड़े विकास और बड़ी सफलता के लिए नई योजना तैयार की है।
सिंह ने अपने ईमेल में कहा कि हमने आंतरिक नकद संचय और ईसीएलजीएस योजना से प्राप्त पांच करोड़ डॉलर की धनराशि के साथ अपने ठप विमानों को दोबारा सक्रिय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हम जल्द ही नए और रोमांचक मार्गों पर नई उड़ानें शुरू करेंगे।
विमानन कंपनी 15 जून तक अपने चार ठप विमानों – दो बोइंग 737 और दो क्यू 400 की वापसी का लक्ष्य बना रही है। आने वाले सप्ताहों में और विमान परिचालन में वापस आ जाएंगे।