facebookmetapixel
पूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटाIPO की तैयारी कर रहा इक्विरस ग्रुप, भारतीय बाजारों का लॉन्गटर्म आउटलुक मजबूत : अजय गर्ग

TATA Group को लेकर खास खबर, IHCL में बड़े विस्तार की तैयारी, शेयर पर रखें नजर

टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) ने देश के पर्यटक हॉटस्पॉट पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी वृद्धि की रूपरेखा तैयार की है।

Last Updated- December 22, 2024 | 9:47 PM IST
Taj Mahal Hotel, Mumbai

टाटा समूह की आतिथ्य शाखा और ताज होटल की मातृ कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने देश के पर्यटक हॉटस्पॉट पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी वृद्धि की रूपरेखा तैयार की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी पुनीत चटवाल ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा कि गोवा और कश्मीर जैसे पर्यटक हॉटस्पॉट वाले बाजारों में समूह के लिए काफी गुंजाइश है।

कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि समूह की ओर से वहां कम से कम पांच पेशकशों की गुंजाइश है। समूह की घाटी में चार संपत्तियां हैं, जम्मू में विवांता और श्रीनगर में विवांता, जिंजर और ट्री ऑफ लाइफ। कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि समूह शहरों में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने के लिए श्रीनगर में विवांता को ताज में तब्दील करेगा।

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा हम गुवाहाटी में भी विवांता को ताज में तब्दील कर सकते हैं, जिससे पूर्वोत्तर में हमारी उपस्थिति मजबूत होगी।’ उन्होंने कहा कि 18 आतिथ्य संपत्तियों के साथ आईएचसीएल क्षेत्र में सबसे बड़ी ऑपरेटर है। समूह के वहां 14 होटल और 4 अमा स्टे ऐंड ट्रेल्स हैं।

गोवा में समूह की 57 संपत्तियां हैं। चटवाल ने कहा कि वहां के बाजार में निकट अवधि में कम से कम 18 और पेशकश की गुंजाइश हैं। अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर कंपनी मुख्य तौर पर कम पूंजी वाले मॉडल के जरिये वृद्धि पर ध्यान देगी। इनमें अगले तीन वर्षों में बहरीन में दो पेशकश और अगले तीन से चार वर्षों में सऊदी अरब में दो पेशकश शामिल हैं।

First Published - December 22, 2024 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट