facebookmetapixel
Miniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकी

TATA Group को लेकर खास खबर, IHCL में बड़े विस्तार की तैयारी, शेयर पर रखें नजर

टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी (IHCL) ने देश के पर्यटक हॉटस्पॉट पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी वृद्धि की रूपरेखा तैयार की है।

Last Updated- December 22, 2024 | 9:47 PM IST
Taj Mahal Hotel, Mumbai

टाटा समूह की आतिथ्य शाखा और ताज होटल की मातृ कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने देश के पर्यटक हॉटस्पॉट पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी वृद्धि की रूपरेखा तैयार की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी पुनीत चटवाल ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा कि गोवा और कश्मीर जैसे पर्यटक हॉटस्पॉट वाले बाजारों में समूह के लिए काफी गुंजाइश है।

कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि समूह की ओर से वहां कम से कम पांच पेशकशों की गुंजाइश है। समूह की घाटी में चार संपत्तियां हैं, जम्मू में विवांता और श्रीनगर में विवांता, जिंजर और ट्री ऑफ लाइफ। कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि समूह शहरों में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने के लिए श्रीनगर में विवांता को ताज में तब्दील करेगा।

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा हम गुवाहाटी में भी विवांता को ताज में तब्दील कर सकते हैं, जिससे पूर्वोत्तर में हमारी उपस्थिति मजबूत होगी।’ उन्होंने कहा कि 18 आतिथ्य संपत्तियों के साथ आईएचसीएल क्षेत्र में सबसे बड़ी ऑपरेटर है। समूह के वहां 14 होटल और 4 अमा स्टे ऐंड ट्रेल्स हैं।

गोवा में समूह की 57 संपत्तियां हैं। चटवाल ने कहा कि वहां के बाजार में निकट अवधि में कम से कम 18 और पेशकश की गुंजाइश हैं। अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर कंपनी मुख्य तौर पर कम पूंजी वाले मॉडल के जरिये वृद्धि पर ध्यान देगी। इनमें अगले तीन वर्षों में बहरीन में दो पेशकश और अगले तीन से चार वर्षों में सऊदी अरब में दो पेशकश शामिल हैं।

First Published - December 22, 2024 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट