facebookmetapixel
घरेलू बचत का रुख बदला: बैंक जमाओं के मुकाबले शेयरों और म्युचुअल फंडों में बढ़ रहा निवेशRRR से पुष्पा 2 तक: OTT की बढ़ती मांग से दक्षिण भारतीय फिल्मों के डबिंग राइट्स की कीमतें रिकॉर्ड स्तर परEV मार्केट में बड़ा उलटफेर: हीरो टॉप-4 में पहुंचा, ओला की बिक्री में भारी गिरावटभारत बनेगा मेटा AI का भविष्य, व्हाट्सऐप मेसेजिंग से बदल रहा कारोबार: अरुण श्रीनिवासOMO कैलेंडर की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में नरमी, बाजार RBI MPC का कर रहा इंतजारFY26 में GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ा, अर्थशास्त्री बोले: इस वित्त वर्ष 7.5% से अधिक की रफ्तार संभवरीपो में बदलाव के नहीं आसार, मौद्रिक नीति समिति बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के कर सकता है उपायकाशी-तमिल संगमम में PM मोदी की विशेष अपील: तमिल सीखने और सांस्कृतिक विरासत जानने का बड़ा मौकासंसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, 12 विधेयक होंगे पेश; विपक्ष की SIR और सुरक्षा पर चर्चा की जिदई-पोर्टफोलियो बढ़ा रही महिंद्रा: बनाएगी देशभर में 1,000 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग पॉइंट, EV यात्रा होगी आसान

भारत में Cloud अपनाने की रफ्तार धीमी

एसएमबी सेगमेंट में क्लाउड अपनाने की रफ्तार तेज

Last Updated- February 14, 2024 | 10:01 PM IST
80% of organisations intend to raise their cloud spending next year: Infosys research

जेनरेटिव AI (Gen-AI) अपनाने की होड़ के बीच भारत में अभी तक 30 फीसदी व्यावसायिक एप्लिकेशन ही क्लाउड पर आए हैं। ऑरेकल की एक रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। कंपनी का कहना हैं कि यह संख्या वैश्विक रुझान के समान है और यह उसके लिए भी एक बड़ा अवसर है।

ऑरेकल इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक शैलेंद्र कुमार ने कहा, ‘ जिन एप्लिकेशन को क्लाउड पर ले जाया जा सकता है उनमें से कुछ मेनफ्रेम पर भी हो सकते हैं मगर अभी केवल 30 फीसदी को क्लाउड पर ले जाया गया है। हालांकि यह एक वैश्विक आंकड़ा है, जो भारत के लिए भी उतना ही होगा।’

उन्होंने कहा कि आज बीएफएसआई, दूरसंचार, रिटेल, लार्ज या एसएमबी आदि क्षेत्रों में हर ग्राहक क्लाउड की चर्चा कर रहा है। कुमार ने मुंबई में ऑरेकल क्लाउडवर्ल्ड टूर के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चर्चा चारों ओर है कि हम कितनी तेजी से आगे बढ़ सकते हैं और फिर निश्चित रूप से सुरक्षा, डेटा पर नियंत्रण, विलंब जैसे कुछ डर दूर करने होंगे।

कुमार की यह टिप्पणी इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है ऑरेकल डेटाबेस श्रेणी में सबसे बड़े समाधान प्रदाताओं में से एक है और भारत में उद्यमों, एसएमई और सार्वजनिक क्षेत्र में 20,000 से अधिक ग्राहकों के साथ काम करती है।

भारत में ऑरेकल ने हाल की तिमाहियों में क्लाउड खपत में एक साल पहले की तुलना में 50 फीसदी की वृद्धि हासिल की है।

ऑरेकल इंडिया के समूह उपाध्यक्ष ( प्रौद्योगिकी) श्रीकांत डोरानडुला ने कहा, ‘ ऑरेकल ने भारत में बीती कुछ तिमाहियों में क्लाउड खपत में एक साल पहले के मुकाबले 50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ ही हमारा एसएमबी व्यवसाय पिछले तीन वर्षों से क्लाउड खपत में 70 फीसदी से अधिक की वृद्धि कर रहा है।

मुंबई और हैदराबाद में हमारे क्लाउड क्षेत्र पूरी क्षमता से चल रहे हैं। ग्राहकों को भी पैमाने, कीमत, प्रदर्शन और कम लागत का व्यावसायिक लाभ मिल रहा है। यह मल्टीक्लाउड या हाइब्रिड क्लाउड है। यह पूछे जाने पर कि भारत में इसकी वृद्धि के क्या कारण हैं तो कुमार ने बताया कि इसकी वृद्धि के चार कारण हैं।

First Published - February 14, 2024 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट