facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

SingTel ने ब्लॉक डील के जरिए Bharti Airtel की हिस्सेदारी GQG पार्टनर्स को बेची, जानें शेयर की ताजा स्थिति

सिंगटेल ने अपनी यूनिट Pastel के माध्यम से एयरटेल में 49 मिलियन या 0.8% बकाया शेयर बेचे, जिससे एयरटेल में उसकी हिस्सेदारी भी प्रभावी रूप से 0.8 प्रतिशत अंक कम हो गई।

Last Updated- March 07, 2024 | 1:37 PM IST
5G spectrum auctions: Airtel buys 97 MHz spectrum worth Rs 6,857 crore in auction
Representative Image

सिंगापुर टेलीकॉम (SingTel) ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत की भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 0.8 फीसदी हिस्सेदारी यूएस इनवेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स को 950 मिलियन सिंगापुर डॉलर (लगभग $711 मिलियन) में बेच दी है।

यह डील साउथ ईस्ट एशिया के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा कैपिटल को रीसायकल करने के नवीनतम प्रयास को दर्शाता है, जो 2021 में अपने रणनीतिक रीसेट के बाद से कुल मिलाकर 8 बिलियन सिंगापुर डॉलर तक पहुंच गया है।

क्या है डील की वैल्यू?

Singtel ने GQG Partners को भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 0.8 फीसदी हिस्सेदारी 950 मिलियन सिंगापुर डॉलर(लगभग $711 मिलियन) में बेची। सिंगटेल ने अपनी यूनिट Pastel के माध्यम से एयरटेल में 49 मिलियन या 0.8% बकाया शेयर बेचे, जिससे एयरटेल में उसकी हिस्सेदारी भी प्रभावी रूप से 0.8 प्रतिशत अंक कम हो गई।

लेन-देन के बाद, सिंगटेल के पास एयरटेल में 29% की प्रभावी हिस्सेदारी होगी, जिसका मूल्य लगभग 33 बिलियन सिंगापुर डॉलर होगा।

यह भी पढ़ें: Tata Motors Demerger: Moody’s ने कंपनी की रेटिंग पर दिया बड़ा अपडेट, डीमर्जर को लेकर कही ये बात

टेलीकॉम कंपनी कुछ समय से एयरटेल में शेयर बेच रही है, जिसमें 2022 में 2.54 बिलियन सिंगापुर डॉलर में सीधे 3.3 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री भी शामिल है।

विनिवेश मूल्य के अंतर के बारे में विस्तार से बताए बिना, समूह ने कहा कि उसे हिस्सेदारी बिक्री से 700 मिलियन सिंगापुर डॉलर का लाभ दर्ज करने की उम्मीद है।

कंपनी का शेयर प्राइस

वर्तमान में, सिंगटेल के शेयर 0.4% अधिक 2.35 सिंगापुर डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। एयरटेल के शेयर लगभग एक फीसदी की बढ़त के साथ 1,200 रुपये प्रति शेयर पर हैं।

कैसा रहा Airtel का तीसरी तिमाही परिणाम?

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने फरवरी में वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (Airtel Q3 Result) के अपने नतीजों का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें: IIFL फाइनैंस को 20 करोड़ डॉलर की नकदी सहायता, यह कंपनी कर रही मदद

Airtel का नेट प्रॉफिट 54 प्रतिशत बढ़ा

शेयर बाजार को दी सूचना में एयरटेल ने बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 54 प्रतिशत बढ़कर 2,442.2 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,588.2 करोड़ रुपये था।

Airtel ने कमाए 37,899.5 करोड़ रुपये

टेलीकॉम दिग्गज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 5.8 प्रतिशत बढ़कर 37,899.5 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 35,804.4 करोड़ रुपये था।

First Published - March 7, 2024 | 1:33 PM IST

संबंधित पोस्ट