भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने एमएसएमई को रियायती ब्याज दरों पर एक करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने से जुड़े सामाजिक प्रभाव ऋण कार्यक्रम शुरू करने के लिए गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (जीआईपीएल) के साथ साझेदारी की है। जिसके अंतर्गत इन्हें प्रतिस्पर्द्धी ब्याज दरों पर एक करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
सिडबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गूगल के साथ इस साझेदारी में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को कोविड -19 महामारी से संबंधित संकट के समाधान के लिए 1.5 करोड़ डॉलर (लगभग 110 करोड़ रुपये) के कोष का प्रावधान किया गया है। इसके तहत सिडबी द्वारा 25 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच के ऋण के साथ सूक्ष्म उद्यमों (5 करोड़ रुपये तक का कारोबार) पर लक्षित एक ऋण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
सिडबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिवसुब्रमण्यम रमन ने कहा कि हमें इस समझौते से क्षेत्र को ऋण प्रदान करने के उनके प्रयासों के मजबूत होने की उम्मीद है और वे इसके रचनात्मक प्रभाव को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं जिसे हम एक साथ प्राप्त कर सकते हैं। एक पूर्ण और महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार करने की नई आशा के साथ हम इस सहयोग को एमएसएमई क्षेत्र की ऋण तक पहुंच को बढ़ाने के अपने प्रयासों को बढ़ाने की दिशा में देखते हैं और इसके सर्जनशील प्रभाव को देखने के लिए अति उत्सुक हैं, जिसे हम एक साथ मिलकर प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि इस बड़े और फैले हुए क्षेत्र की विकास जरूरतों की गहरी समझ रखने वाले सिडबी के साथ हाथ मिलाकर हमें इन उद्यमों के लिए अपने सहयोग देकर खुशी हो रही है। हम भारत के छोटे व्यवसायों को डिजिटल प्रणाली द्वारा प्रदान किए गए अवसर का लाभ उठाने में सक्षम बनाने के लिए एक लंबे समय से प्रतिबद्ध हैं। कोविड-19 की शुरुआत में ही हमने कई प्रयास शुरू किए, जो इस तथ्य की गवाही देते थे कि ये छोटे व्यवसाय महामारी की वजह से प्रभावित हुए हैं। सिडबी के साथ मिलकर हम इन उद्योगों को सहयोग करेंगे।