facebookmetapixel
Gold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक गिरा, निफ्टी 25,600 के नीचे; Wipro में 9% भारी नुकसानबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्टArtemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगे

NDTV को झटका! एक्सचेंजों ने बढ़ाई निगरानी, ये स्टॉक्स भी आए ASM फ्रेमवर्क के दायरे में

Last Updated- May 30, 2023 | 11:56 AM IST
NDTV Q1 Results: Losses of Adani Group company increased, revenue increased by 34 percent on the basis of political advertisements NDTV Q1 Results: Adani Group की कंपनी का बढ़ा घाटा, राजनीतिक विज्ञापनों के दम पर 34 फीसदी बढ़ा रेवेन्यू

स्टॉक एक्सचेंजों ने कुछ शेयरों पर आज से अतिरिक्त निगरानी शुरू कर दी है। इसमें अदाणी ग्रुप (Adani Group) का भी एक स्टॉक शामिल है। अदाणी ग्रुप की मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) को एक्सचेंजों ने शॉर्ट टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में रख दिया है। इसकी सूचना एक्सचेंजों ने 29 मई (सोमवार) को एक सर्कुलर जारी कर दी थी और आज 30 मई से यह प्रभावी हो गया है।

NDTV के शेयरों में लगा अपर सर्किट

आज के कारोबार में NDTV के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 249.65 रुपये पर है। NSE ने अपने सर्कुलर में साफ कहा कि ASM फ्रेमवर्क के तहत शेयरों की शॉर्टलिस्टिंग का मतलब विशुद्ध रूप से मार्केट सर्विलांस के रूप में लिया जाना चाहिए, और इसे संबंधित कंपनी के खिलाफ किसी तरह का एक्शन नहीं समझा जाना चाहिए।

NDTV के अलावा एक और शेयर आया ASM फ्रेमवर्क में

एक्सचेंजों ने NDTV के अलावा मानकिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज को भी ASM फ्रेमवर्क के तहत रखा है। इस शेयर पर भी आज से निगरानी बढ़ा दी गई है। सर्कुलर में बताया गया कि ASM फ्रेमवर्क के तहत, 50 फीसदी या मौजूदा मार्जिन, जो भी अधिक हो, वह मार्जिन रेट लागू होगा। मार्जिन की अधिकतम दर 100 फीसदी है। यह निर्णय 30 मई से सभी ओपन पोजिशन्स और 31 मई से सभी नए पोजिशन्स पर लागू होगा।

ये शेयर रखें गए लॉन्ग टर्म ASM फ्रेमवर्क में

स्टॉक एक्सचेंज द्वारा जारी एक अलग सर्कुलर के अनुसार, मेडिको रेमेडीज, लक्ष्मी फाइनैंस ऐंड इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन, MBL इंफ्रास्ट्रक्चर और साह पॉलिमर को लॉन्ग-टर्म ASM फ्रेमवर्क स्टेज- I के तहत शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो 30 मई से प्रभावी होगा। इन शेयरों में सभी ओपन पोजिशन्स और नए पोजिशन्स के लिए 1 जून 2023 से 100 फीसदी मार्जिन की आवश्यकता होगी।

First Published - May 30, 2023 | 11:56 AM IST

संबंधित पोस्ट