facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

Shein के मेड इन इंडिया कपड़े होंगे ग्लोबल, Reliance बनाएगा 1,000 फैक्ट्रियों का नेटवर्क

Shein और रिलायंस की योजना है कि भारत में बने कपड़ों को सबसे पहले अमेरिका और ब्रिटेन की वेबसाइट्स पर बेचा जाए।

Last Updated- June 09, 2025 | 1:29 PM IST
Reliance Shein
Representative Image

फैशन ब्रांड शीन (Shein) और रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) मिलकर भारत में बने शीन ब्रांड के कपड़ों को अगले 6 से 12 महीनों के भीतर विदेशों में बेचने की तैयारी में हैं। इस बात की जानकारी इससे जुड़े दो लोगों ने दी है। उनका कहना है कि रिलायंस और शीन तेजी से भारतीय सप्लायरों की संख्या बढ़ा रहे हैं ताकि ग्लोबल बाजारों में निर्यात शुरू किया जा सके।

भारत में बने कपड़े अमेरिका और ब्रिटेन से होंगे लॉन्च

फिलहाल Shein और रिलायंस की योजना है कि भारत में बने कपड़ों को सबसे पहले अमेरिका और ब्रिटेन की वेबसाइट्स पर बेचा जाए। इसके लिए करीब 1,000 भारतीय फैक्ट्रियों को जोड़ा जाएगा। अभी इनकी संख्या 150 है और 400 और मैन्युफैक्चरर्स से बातचीत चल रही है।

भारत में शीन की वापसी

शीन ने साल 2018 में भारत में एंट्री की थी, लेकिन 2020 में चीन से तनाव के चलते सरकार ने इसका ऐप बैन कर दिया था। फरवरी 2024 में यह ब्रांड रिलायंस रिटेल के साथ लाइसेंसिंग डील के तहत भारत लौटा है और अब SheinIndia.in पर लोकल मैन्युफैक्चरिंग वाले शीन ब्रांडेड कपड़े बेचे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…L&T को ​​​​दिग्गज पावर कंपनी से मिला ₹2500 करोड़ तक का तगड़ा ऑर्डर, स्टॉक में दिखी तेज हलचल

तेजी से बढ़ रहा है ऐप का डाटा

मार्केट रिसर्च फर्म Sensor Tower के अनुसार, शीन इंडिया ऐप को अब तक 27 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। हर महीने इसमें 120% की बढ़ोतरी देखी गई है। लॉन्च के शुरुआती चार महीनों में कंपनी ने 12,000 डिज़ाइंस पेश किए हैं, जबकि अमेरिकी वेबसाइट पर करीब 6 लाख डिज़ाइंस उपलब्ध हैं।

मांग के अनुसार कपड़े तैयार करने की योजना

रिलायंस शीन के ऑन-डिमांड मैन्युफैक्चरिंग मॉडल को अपनाना चाहता है, जहां शुरुआत में हर डिज़ाइन के सिर्फ 100 पीस बनाए जाते हैं। अगर वह अच्छा बिकता है, तभी उसकी बड़ी मात्रा में प्रोडक्शन शुरू होता है। इसके लिए रिलायंस अपने भारतीय सप्लायरों को ट्रेनिंग दे रहा है और जरूरत पड़ने पर मशीनरी भी इंपोर्ट की जाएगी।

Shein की रणनीति और रिलायंस की तैयारी

शीन, जो चीन में बना सस्ता फैशन दुनियाभर में बेचता है, अब भारत को नया मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की ओर बढ़ रहा है। कंपनी ने भारत में अपने ब्रांड का लाइसेंस रिलायंस को दिया है, जो प्रोडक्शन, सप्लाई चेन और ऑपरेशंस का काम संभाल रही है। रिलायंस के अधिकारी हाल ही में चीन भी गए थे ताकि शीन के डिजिटल मार्केटिंग और डिजाइन मॉडल को समझा जा सके।

भारत से ग्लोबल डिमांड पूरी करने की कोशिश

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दिसंबर में संसद में बताया था कि शीन और रिलायंस का मकसद भारत में सप्लायरों का ऐसा नेटवर्क बनाना है जो देश और विदेश दोनों के लिए शीन ब्रांड के कपड़े तैयार कर सके।

First Published - June 9, 2025 | 1:29 PM IST

संबंधित पोस्ट