facebookmetapixel
माघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसले

L&T को ​​​​दिग्गज पावर कंपनी से मिला ₹2500 करोड़ तक का तगड़ा ऑर्डर, स्टॉक में दिखी तेज हलचल

L&T Share Price: ऑर्डर की खबर के बाद एलएंडटी के स्टॉक्स में तेज हलचल देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 1.5% उछल गया।

Last Updated- June 09, 2025 | 1:08 PM IST
Larsen and Toubro
L&T को यह ऑर्डर एलएंडटी के हैवी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को मिला है।

L&T Share Price: इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T)को पावर जेनरेशन सेक्टर की ​दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) से अच्छा खासा ऑर्डर (Significant Order) मिला है। यह ऑर्डर महाराष्ट्र में पंप भंडारण प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूशन के लिए है। Significant ऑर्डर के अंतर्गत 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच के ठेके शामिल हैं। कंपनी ने सोमवार को स्टॉक मार्केट को यह जानकारी दी। इस खबर के बाद एलएंडटी के स्टॉक्स में तेज हलचल देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 1.5 फीसदी उछल गया।

L&T को मिले ऑर्डर की डीटेल

स्टॉक एक्सचेंज का दी जानकारी के मुताबिक, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को महाराष्ट्र में पंप भंडारण प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूशन के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी से 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच का ‘उल्लेखनीय ठेका’ मिला है। यह ऑर्डर एलएंडटी के हैवी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को मिला है।

जानकारी के मुताबिक, यह ठेका महाराष्ट्र में भवाली पंप भंडारण परियोजना (PSP) के लिए है। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के नासिक और ठाणे में रणनीतिक रूप से स्थित है और इसे 1,500 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें कई छोटी इकाइयां शामिल हैं।

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी सिविल कार्यों का पूरी तरह एग्जीक्यूशन किया जाएगा, जिसमें अप्रोच रोड्स, अपर और लोअर जलाशयों, वॉटर कंडक्टर सिस्टम, प्रेशर टनल्स और भूमिगत पावरहाउस यूनिट का कंस्ट्रक्शन शमिल है।

यह ऑर्डर जटिल हाइड्रोइलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को समयबद्ध तरीके से पूरा करने में एलएंडटी की क्षमता को दोहराता है और रिन्यूएबल एनर्जी की दिशा में भारत की यात्रा में कंपनी की अहम भूमिका को और मजबूत करता है। भवाली PSP जैसी पम्प्ड स्टोरेज परियोजनाएं ग्रिड स्थिरता के लिए बेहद अहम हैं, खासतौर पर जब ग्रिड में वैरिएबल रिन्यूएबल एनर्जी स्रोतों का तेजी से इंटीग्रेशन हो रहा है।

यह भी पढ़ें…Defence Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने इन 4 डिफेंस स्टॉक्स को दी खरीदने की सलाह, 25% तक रिटर्न का जताया अनुमान

L&T: स्टॉक में हलचल

ऑर्डर की खबर के बाद एलएंडटी के स्टॉक्स में तेज हलचल देखने को ​​मिली। स्टॉक में कारोबार की शुरुआत 3654 रुपये पर सपाट हुई। हालां​​​​​​​कि, स्टॉक थोड़ी देर में ही 1.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया। 12:45 बजे तक ट्रे​डिंग सेशन में स्टॉक ने 3709 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया। BSE पर यह हैवीवेट शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (3,963) से अभी भी करीब 8 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

First Published - June 9, 2025 | 1:08 PM IST

संबंधित पोस्ट