कंपनियां

ShareChat ने 407 करोड़ रुपये जुटाए, कर्मचारियों के ESOP ऑनरशिप को करेगी दोगुना

ShareChat ऐप पहले से ही मुनाफे में है, और कंपनी को उम्मीद है कि शॉर्ट वीडियो ऐप Moj भी अगले कुछ महीनों में मुनाफे में आ जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 15, 2024 | 4:03 PM IST

लोकप्रिय भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ShareChat ने आज घोषणा की कि उसने मौजूदा निवेशकों से 49 मिलियन डॉलर (लगभग 407 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। यह निवेश कन्वर्टिबल डिबेंचर (convertible debentures) के माध्यम से प्राप्त किया गया है, जिसमें लाइटस्पीड, टेमासेक और एल्केन कैपिटल शामिल हैं।

जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल किन चीजों में करेगी कंपनी?

कंपनी पूंजी जुटाने का उपयोग अपनी ऐड टार्गेटिंग टेक्नॉलजी को बेहतर बनाने के साथ-साथ ShareChat लाइव और मोज लाइव पर अपने कंज्यूमर ट्रांजैक्शन बिजनेस का विस्तार करने के लिए करेगी।

ShareChat (मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने आज घोषणा की है कि उसने मौजूदा निवेशकों – लाइटस्पीड, टेमासेक, एल्केन कैपिटल, मूर स्ट्रैटेजिक वेंचर्स और हार्बरवेस्ट सहित अन्य – के नेतृत्व में कन्वर्टिबल डिबेंचर के माध्यम से $49 मिलियन का फंडिंग राउंड पूरा कर लिया है।

सभी कर्मचारियों का ESOP ऑनरशिप दोगुना करेगी कंपनी

ShareChat ऐप पहले से ही मुनाफे में है, और कंपनी को उम्मीद है कि शॉर्ट वीडियो ऐप Moj भी अगले कुछ महीनों में मुनाफे में आ जाएगा। कंपनी ने घोषणा की कि सभी कर्मचारियों के ESOP ऑनरशिप को दोगुना कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि कर्मचारियों के पास कंपनी में अधिक हिस्सेदारी होगी और वे कंपनी की सफलता से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

इस कदम का उद्देश्य अपने अच्छ कर्मचारियों को बरकरार रखना और कंपनी को बेहतर स्थिति में ले जाने के लिए उनके काम को रिवॉर्ड करना है। ShareChat और मोज के सीईओ और को-फाउंडर अंकुश सचदेवा ने कहा कि नए फंड का उपयोग मोनेटाइजेशन प्लान को बढ़ावा देने और उससे आगे की राह पर ले जाने के लिए किया जाएगा।

सचदेवा जी ने कहा कि, “चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों में भी मौजूदा निवेशकों का लगातार सपोर्ट दर्शाता है कि हम पिछले कुछ सालों में जो रास्ता अपनाकर मुनाफे की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, उस पर उनका पूरा विश्वास है।”

First Published : April 15, 2024 | 4:03 PM IST