facebookmetapixel
आपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग किया

वेदांत ग्रुप पर वाइसरॉय रिसर्च का गंभीर आरोप: वित्तीय हेरफेर, दिवालियापन की चेतावनी, कंपनी ने आरोपों को बताया निराधार

भारतीय इकाई से धन निकासी, मुनाफे में हेरफेर और अस्थिर नीतियों के जरिए कर्जदाताओं को जोखिम में डालने का आरोप

Last Updated- July 09, 2025 | 3:09 PM IST
Vedanta
फाइल फोटो

यूके स्थित वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड (VRL) के खिलाफ शॉर्ट-सेलर वाइसरॉय रिसर्च ने बुधवार को एक विस्फोटक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कंपनी की वित्तीय स्थिति, कर्ज रणनीति और कॉरपोरेट गवर्नेंस को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। वाइसरॉय ने कहा है कि उसने वेदांत रिसोर्सेज के कर्ज को शॉर्ट किया है और समूह की पूरी संरचना को “वित्तीय रूप से अस्थिर और संचालन में कमजोर” बताया है।

“वेदांत की कर्ज रणनीति एक पोंजी स्कीम”: वाइसरॉय रिसर्च

रिपोर्ट में वाइसरॉय रिसर्च ने आरोप लगाया कि वेदांता रिसोर्सेज अपनी भारतीय सहायक कंपनी वेदांत लिमिटेड (VEDL) से लगातार धन निकाल रही है ताकि वह अपने बढ़ते कर्ज का भुगतान कर सके। इसके चलते VEDL को अधिक कर्ज लेना पड़ रहा है और उसकी नकदी भंडार भी तेजी से खत्म हो रही है। वाइसरॉय ने इसे “पोंजी स्कीम” से तुलना करते हुए कहा कि कंपनी की रणनीति से दीर्घकालिक लेनदारों को भारी नुकसान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Defence Stocks: अच्छे Q1 नतीजों की उम्मीद, ब्रोकरेज ने कहा- तेजी के ट्रैक पर डिफेंस सेक्टर, पोर्टफोलियो में रख लें ये 2 शेयर

 ‘दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक’ है वाइसरॉय रिसर्च रिपोर्ट : वेदांत ग्रुप 

वेदांत समूह के प्रवक्ता ने रिपोर्ट को “चुनिंदा और भ्रामक जानकारी का दुर्भावनापूर्ण मिश्रण” बताया और कहा कि यह कंपनी को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट जारी करने से पहले उनसे किसी तरह का संपर्क नहीं किया गया, और यह केवल “झूठा प्रचार फैलाने” के उद्देश्य से तैयार की गई है।

कंपनी ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट में केवल पहले से सार्वजनिक जानकारी को इस तरह पेश किया गया है जिससे बाजार में डर पैदा किया जा सके। वेदांता ने कहा, “इसका उद्देश्य हमारी आगामी कॉर्पोरेट पहलों को पटरी से उतारना है, लेकिन हमारे हितधारक इतनी समझ रखते हैं कि वे ऐसे हथकंडों को पहचान सकें।”

क्या है वाइसरॉय रिसर्च रिपोर्ट में-

87 पन्नों की रिपोर्ट में वाइसरॉय ने दावा किया कि VEDL ने पिछले तीन वर्षों में $5.6 अरब का नकद प्रवाह घाटा झेला है, जबकि भारी मात्रा में लाभांश बांटा गया। इसके अलावा FY22 से अब तक कंपनी का नेट कर्ज 200% यानी $6.7 अरब तक बढ़ गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि VEDL अपनी उधारी की सीमा तक पहुंच चुकी है और उसके नकदी भंडार भी लगभग खत्म हो चुके हैं।

वेदांत स्टॉक 8 फीसदी टूटा

वायसराय रिसर्च की रिपोर्ट के बाद वेंदात लिमिटेड के स्टॉक में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। BSE पर बुधवार के कारोबारी सेशन में वेदांत का का शेयर 8 फीसदी तक टूट गया। इंट्राडे में स्टॉक ने 461.15 रुपये का हाई और 421 रुपये का लो बनाया। इससे पहले, मंगलवार को शेयर 456.20 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को शेयर में 1 फीसदी की तेजी के साथ 461 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ।

BSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 527 और लो 362 रुपये प्रति शेयर रहा। कंपनी का मार्केट कैप 1.72 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। स्टॉक की लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस देखें तो इस साल अबतक सपाट रिटर्न रहा है। जबकि बीते एक साल में शेयर ने 6 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, दो साल में शेयर 56 फीसदी और 3 साल में 96 फीसदी और 5 साल में 290 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

वाइसरॉय की रिपोर्ट के बाद वेदांता लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को बीएसई पर 8% तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, उसकी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के शेयरों में भी 2.8% की गिरावट देखी गई

First Published - July 9, 2025 | 3:09 PM IST

संबंधित पोस्ट