सत्यम के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) वाल्दमणी श्रीनिवास ने आज अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की।
मुश्किल दौर से गुजर रहे सत्यम की लीडरशिप टीम ने फिलहाल सीएफओ के इस्तीफे के पेशकश संबंधित किसी भी निर्णय पर चुप्पी साध रखी है।
गौरतलब है कि अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम मायनामपति ने कहा कि फिलहाल कारोबार को पटरी पर लाने के लिए प्रयास जारी हैं।
सत्यम द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मायनामपति ने बताया कि श्रीनिवास ने अपना इस्तीफा भेजा है और जिस पर बोर्ड 10 जनवरी को कोई फैसला लेगी।