facebookmetapixel
Fortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकतStocks to Watch today: पेटीएम, ब्रिटानिया, अदाणी एनर्जी जैसे दिग्गजों के नतीजे तय करेंगे दिशाStock Market today: ग्लोबल तेजी के बीच आज बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीदऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती

Nepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफा

नेपाल में अशांति को देखते हुए, भारत ने अपने नागरिकों से वहां की स्थिति सामान्य होने तक पड़ोसी देश की यात्रा स्थगित करने को कहा

Last Updated- September 09, 2025 | 6:16 PM IST
Ram Chandra Paudel
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल

Nepal GenZ protests: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कुछ ही घंटे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने देश में जारी सरकार विरोधी जबर्दस्त प्रदर्शन के मद्देनजर अपना पद छोड़ दिया था। नेपाल में अब राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। इस बीच, भारत सरकार ने अपने नागरिकों को परामर्श जारी करते हुए कहा है कि नेपाल की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए वहां की यात्रा करने से बचें और स्थिति सामान्य होने तक यात्रा न करें। हवाई अड्डे के बंद होने की वजह से कई एयरलाइन ने काठमांडू के लिए उड़ानें रद्द कर दी है।

नेपाल की यात्रा करने से बचें- विदेश मंत्रालय

नेपाल में अशांति को देखते हुए, भारत ने अपने नागरिकों से वहां की स्थिति सामान्य होने तक पड़ोसी देश की यात्रा स्थगित करने को कहा। एक परामर्श जारी कर विदेश मंत्रालय ने नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों से सड़कों पर निकलने से बचने और सावधानी बरतने को कहा।

बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘नेपाल में बदल रहे हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति सामान्य होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें। नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने निवास स्थानों पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें।”

Also Read: Nepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

विदेश मंत्रालय ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

विदेश मंत्रालय ने कहा, “किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें: 977 – 980 860 2881; 977 – 981 032 6134।” भारत ने कहा है कि नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई युवाओं की मौत होने से उसे गहरा दुख हुआ है और उसने आशा व्यक्त की है कि इन मुद्दों का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकाला जाएगा। सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच एअर इंडिया, इंडिगो और नेपाल एयरलाइंस ने दिल्ली से काठमांडू जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दीं।

काठमांडू के लिए उड़ानें रद्द

एअर इंडिया ने नेपाल में सरकार विरोधी जबरस्त प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को दिल्ली से काठमांडू के बीच चार उड़ानें रद्द कर दीं। काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मंगलवार को अस्थायी रूप से बंद किये जाने के बाद इंडिगो और नेपाल एअरलाइन ने अपनी-अपनी उड़ानें रद्द कर दीं।

सोशल मीडिया पर बैन के कारण हुए बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - September 9, 2025 | 6:10 PM IST

संबंधित पोस्ट