facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

SEBI के आदेश के खिलाफ ज़ी एंटरटेनमेंट के प्रवर्तकों की याचिका पर 15 जून को होगी SAT में सुनवाई

कानूनी प्रतिनिधि ने कहा, प्राकृतिक न्याय के सिद्ध‍ांतों का पालन नहीं हुआ क्योंकि आदेश से पहले कारण बताओ नोटिस जारी नहीं हुआ

Last Updated- June 13, 2023 | 10:43 PM IST
Chandra, family to recover ₹1,300 cr in one year to fund investment in ZEEL

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) के प्रवर्तकों ने बाजार नियामक सेबी के आदेश के खिलाफ राहत पाने के लिए प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) का दरवाजा खटखटाया है। सैट इस आवेदन पर 15 जून को सुनवाई करेगा।

बाजार नियामक सेबी ने एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा और ज़ी के प्रबंध निदेशक व सीईओ पुनीत गोयनका को सूचीबद्ध‍ फर्मों में अहम पद लेने पर रोक लगा दी है।

प्रवर्तकों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने कहा कि प्राकृतिक न्याय के सिद्ध‍ांतों का पालन नहीं किया गया क्योंकि सेबी ने अंतरिम आदेश जारी करने से पहले न तो कारण बताओ नोटिस जारी किया। उनका तर्क था कि सेबी का आदेश इस पाबंदी के क्रियान्वयन की खातिर किसी आपात स्थिति का संकेत नहीं देता।

ज़ी का शेयर हालांकि कारोबारी सत्र के निचले स्तर 182.6 रुपये से सुधरकर 0.5 फीसदी गिरावट के साथ 194 रुपये पर बंद हुआ। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि सेबी का आदेश सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ कंपनी के विलय की राह में अवरोधक बनकर उभर सकता है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया संयुक्त इकाई होगी, जिसकी अगुआई गोयनका करेंगे।

खेतान लीगल एसोसिएट्स की पार्टनर संगीता झुनझुनवाला ने कहा, जब तक आदेश पर स्थगन नहीं मिलता, चंद्रा और गोयनका किसी सूचीबद्ध‍ कंपनी या सहायक में निदेशक या प्रबंधकीय पदों पर काम नहीं कर सकते।

एनसीएलटी में लंबित मामले और लेनदारों के विरोध को देखते हुए सेबी का आदेश इस मामले में और देर कर सकता है। लेकिन इसके असर आगामी हफ्तों में दिखेंगे जब एनसीएलटी को इस मसले पर विचार का मौका मिलेगा जब कोई पक्षकार इसे उठाए। एनसीएलटी में विलय के मसले पर 16 जून को सुनवाई होगी।

इससे पहले कंपनी के चेयरमैन आर गोपालन ने कहा कि बोर्ड इस आदेश की समीक्षा कर रहा है। एक बयान में उन्होंने कहा कि कंपनी का निदेशक मंडल कंपनी के संस्थापक के तौर पर सुभाष चंद्रा के अहम योगदान को स्वीकारता है। साथ ही पुनीत गोयनका ने जिस तरह के नेतृत्व का प्रदर्शन किया है, वह
काफी अहम है।

ज़ी व एस्सेल समूह की अन्य फर्मों के फंड व परिसंपत्तियों की प्रवर्तकों की तरफ से कथित हेराफेरी पर सेबी ने सोमवार को अंतरिम आदेश जारी किया। बाजार नियामक सेबी ने ज़ी को अपने निदेशक मंडल के सामने यह आदेश सात दिन के भीतर रखने और चंद्रा व गोयनका को इस आरोप पर सेबी के सामने आपत्ति दर्ज करने या जवाब देने के लिए 21 दिन का समय दिया है।

First Published - June 13, 2023 | 10:43 PM IST

संबंधित पोस्ट