facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

देश को प्रमुख बाजार और प्रतिभा केंद्र के रूप में देख रही SAP: पुनीत रंजन

भारत में SAP के तकरीबन 15,000 कर्मचारी हैं, जो अनुसंधान और विकास पर ध्यान दे रहे हैं।

Last Updated- December 19, 2023 | 9:55 PM IST
SAP bullish on India as key market, talent hub, says Punit Renjen

जर्मनी की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैप भारत को प्रमुख बाजार के साथ-साथ प्रतिभा केंद्र के रूप में देखकर उत्साहित है। यह कहना है सैप के पर्यवेक्षी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुनीत रंजन का।

बेंगलूरु में मीडिया को संबोधित करते हुए रंजन ने कहा कि सैप के नजरिये से देखें, तो तार्किक रूप से भारत न केवल बाजार के दृष्टिकोण से, बल्कि उस दृष्टिकोण से भी अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है, जहां हम शेष विश्व के लिए अत्याधुनिक नवाचार विकसित करने के लिए प्रमुख प्रतिभाओं को आकर्षित करते हैं और उसे कायम रखते हैं।

भारत में सैप के तकरीबन 15,000 कर्मचारी हैं, जो मौलिक अनुसंधान और विकास (आरऐंडडी) पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वैश्विक अनुसंधान एवं विकास कार्यबल का लगभग 40 प्रतिशत भारत में स्थित है। सैप लैब्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सिंधु गंगाधरन ने कहा कि इस साल कंपनी ने करीब 1,500 कर्मचारियों को काम पर रखा है और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) में निवेश दोगुना होने की उम्मीद है।

सैप लैब्स बेंगलूरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में 41 एकड़ का नया परिसर भी बना रही है, जिसमें 15,000 लोगों की क्षमता होगी। गंगाधरन ने कहा ‘पहले चरण में हम साल 2025 की पहली तिमाही तक 3,000 कर्मचारियों को काम पर रखने की योजना बना रहे हैं।’

इस साल की शुरुआत में सैप ने प्राकृतिक-भाषा, जेनरेटिव एआई कोपायलट जूल पेश किया था, जिसका उद्देश्य कारोबार चलाने का तरीका बदलना है। जूल को सैप के क्लाउड एंटरप्राइज पोर्टफोलियो में शामिल किया जाएगा।

रंजन ने कहा कि जूल जैसी सभी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां भारत से यहां विकसित की जा रही हैं।

First Published - December 19, 2023 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट