facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

देश को प्रमुख बाजार और प्रतिभा केंद्र के रूप में देख रही SAP: पुनीत रंजन

भारत में SAP के तकरीबन 15,000 कर्मचारी हैं, जो अनुसंधान और विकास पर ध्यान दे रहे हैं।

Last Updated- December 19, 2023 | 9:55 PM IST
SAP bullish on India as key market, talent hub, says Punit Renjen

जर्मनी की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैप भारत को प्रमुख बाजार के साथ-साथ प्रतिभा केंद्र के रूप में देखकर उत्साहित है। यह कहना है सैप के पर्यवेक्षी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुनीत रंजन का।

बेंगलूरु में मीडिया को संबोधित करते हुए रंजन ने कहा कि सैप के नजरिये से देखें, तो तार्किक रूप से भारत न केवल बाजार के दृष्टिकोण से, बल्कि उस दृष्टिकोण से भी अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है, जहां हम शेष विश्व के लिए अत्याधुनिक नवाचार विकसित करने के लिए प्रमुख प्रतिभाओं को आकर्षित करते हैं और उसे कायम रखते हैं।

भारत में सैप के तकरीबन 15,000 कर्मचारी हैं, जो मौलिक अनुसंधान और विकास (आरऐंडडी) पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वैश्विक अनुसंधान एवं विकास कार्यबल का लगभग 40 प्रतिशत भारत में स्थित है। सैप लैब्स इंडिया के प्रबंध निदेशक सिंधु गंगाधरन ने कहा कि इस साल कंपनी ने करीब 1,500 कर्मचारियों को काम पर रखा है और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) में निवेश दोगुना होने की उम्मीद है।

सैप लैब्स बेंगलूरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में 41 एकड़ का नया परिसर भी बना रही है, जिसमें 15,000 लोगों की क्षमता होगी। गंगाधरन ने कहा ‘पहले चरण में हम साल 2025 की पहली तिमाही तक 3,000 कर्मचारियों को काम पर रखने की योजना बना रहे हैं।’

इस साल की शुरुआत में सैप ने प्राकृतिक-भाषा, जेनरेटिव एआई कोपायलट जूल पेश किया था, जिसका उद्देश्य कारोबार चलाने का तरीका बदलना है। जूल को सैप के क्लाउड एंटरप्राइज पोर्टफोलियो में शामिल किया जाएगा।

रंजन ने कहा कि जूल जैसी सभी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां भारत से यहां विकसित की जा रही हैं।

First Published - December 19, 2023 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट