दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े व्यावसायिक समूह सैमसंग ने वैश्विक आर्थिक मंदी का सामना करने के लिए अपने प्रबंधन में व्यापक फेरबदल करने की घोषणा की है।
कंप्यूटर मेमोरी चिप बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने अपने कारोबार को पुनर्गठित करते हुए कारोबार को दो इकाइयों, चिप और एलसीडी में विभाजित किया। कंपनी ने डिजिटल मीडिया और दूरसंचार इकाइयों का भी विलय कर दिया है।
कंपनी के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्याधिकारी ली यून वू चिप और एलसीडी कारोबार को देखेंगे। दूसरी तरफ, मोबाइल परिचालन प्रमुख कोई गी सुंग डिजिटल मीडिया एवं दूरसंचार कारोबार की अगुवाई करेंगे।
सैमसंग ने कहा कि प्रबंधन में फेरबदल से उसे वैश्विक मंदी से उबरने में मदद मिलेगी। कंपनी अपने कार्यकारियों के वेतन में 20 फीसदी तक की कटौती करेगी। कंपनी कर्मचारियों के दूसरे भत्तों में भी कमी करेगी।