दक्षिण कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग की नजर नई गैलेक्सी ए-सीरीज की शुरुआत के साथ ही वर्ष 2022 के आखिर तक भारत में मध्य स्तर से लेकर अधिक महंगे वाले खंड में 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर है।
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मोबाइल कारोबार) राजू पुल्लन ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस साल के आखिर तक यह है कि सभी खंड में सबसे ज्यादा संख्या में 5जी फोन की शुरुआत करते हुए हम 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के स्तर पर हों। पुल्लन ने कहा कि विश्लेषकों के अनुसार 20,000 से 45,000 रुपये वाले खंड में सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि इस खंड में हम पहले स्थान वाला ब्रांड हैं।
सैमसंग ने मंगलवार को अपने पोर्टफोलियो में पांच नए मॉडल शामिल करने की घोषणा की, जिससे 5जी मॉडल की कुल संख्या बढ़कर 16 हो गई है। जिन पांच मॉडल का अनावरण किया गया, उनमें से तीन 5जी वाले हैं। पुल्लन ने कहा कि इस शुरुआत से सैमसंग के पास देश में 5जी का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो होगा।
सैमसंग का 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का यह लक्ष्य काफी हद तक इस उम्मीद पर टिका हुआ है कि उपभोक्ता अपग्रेड करेंगे।
पुल्लन ने कहा कि भारत में ग्राहकों के अपग्रेड करने की काफी संभावनाएं हैं और ऐसा तभी होगा जब हम मिड-एंड वाले खंड प्रमुख खंड जैसी सुविधाएं लाएंं। मार्च में पेश किया प्रमुख मॉडल एस22 70,000 रुपये से शुरू होता है और इसकी रिकॉर्ड स्तर पर प्री-बुकिंग हुई है। पुल्लन ने कहा कि यह एक जबरदस्त सफलता रही है।
गैलेक्सी ए सीरीज के नए मॉडल 15,000 रुपये से 45,000 रुपये वाले खंड में हैं।
